नई दिल्ली: कोरोना से छिड़ी लड़ाई में अब देश के उद्योगपतियों के अलावा चाइनीज ऐप टिकटोक भी भारत सरकार की मदद के लिए सामने आई है. भारत में 120 मिलियन एक्टिव यूजर्स वाली इस ऐप ने 100 करोड़ रुपए की मदद का ऐलान किया है. बुधवार को जारी किए गए एक आधिकारिक बयान में टिकटोक इंडिया ने बताया कि वो फ्रंटालइन पर लड़ रहे डॉक्टरों व मेडिकल स्टाफ के लिए 4 लाख हजमत प्रोटेक्टिव सूट और 2 लाख मास्क डोनेट कर रहा है.
टिकटोक इंडिया ने भारत सरकार के प्रयासों की सराहना भी की है. इस बयान में लिखा है, ‘कोविड-19 को रोकने के लिए भारत सरकार ठोस प्रयास कर रही है. इस डोनेशन के जरिए हम भी सरकार की मदद करना चाहते हैं.’
In the fight against the spread of COVID-19, we are extending support by donating Rs. 100 Crore towards 400,000 hazmat medical protective suits and 200,000 masks to doctors and supporting medical staff. #TikTokForGoodhttps://t.co/H8WeeFl3ei pic.twitter.com/3P7xnPdqXq
— TikTok India (@TikTok_IN) April 1, 2020
गौरतलब है कि केंद्रीय टेक्सटाइल मंत्री स्मृति ईरानी ने टिकटोक इंडिया और इंडियन हेड निखिल गांधी का शुक्रिया करते हुए एक वीडियो भी जारी किया है. स्मृति ईरानी इस वीडियो में बता रही हैं कि पिछले 10 दिनों से टिकटोक इंडिया ने स्वास्थ्य मंत्रालय व टेक्सटाइल मंत्रालय के साथ मिलकर काम किया है. उन्होंने डब्ल्यूएचओ और स्वास्थ्य मंत्रालयय द्वारा बताए गए टेक्निकल स्पेसिफिकेशन का भी ख्याल रखा है.
Citizens from across the country have joined hands with the Government for the #IndiaFightsCorona cause.
I thank @Gandhi1900 & @TikTok_IN for putting #IndiaFirst & donating 4,00,000 Hazmat Suits which fulfil specifications & strict criteria set by @MoHFW_INDIA. pic.twitter.com/gCf9PeJZiV
— Smriti Z Irani (@smritiirani) April 1, 2020
अपने बयान में टिकटोक ने आगे लिखा है, ‘हमारा योगदान स्थानीय व राज्य स्तर के मेडिकल कर्मचारियों के लिए भी है क्योंकि हमनें दिल्ली व महाराष्ट्र को 200,000 मास्क डोनेट किए हैं. हम भारत में नागरिकों की सुरक्षा के लिए एक जिम्मेदार संगठन के तौर आने वाले समय में भी अतिरिक्त मदद करते रहेंगे.’
गौरतलब है कि इससे पहले भी टिकटोक ने भारत सरकार द्वारा लागू किए गए देशव्यापी लॉकडाउन के समर्थन में कैंपेन चलाए हैं. एक ऐसा ही कैंपेन है ‘घर बैठो इंडिया.’ इस कैंपेन में बॉलीवुड के बड़े सितारों ने भी हिस्सा लिया और देश की जनता से घर में ही रहने की अपील की. टिकटोक ने ये कैंपेन यूनाइडेड नेशन्स डवलपमेंट प्रोग्राम के साथ मिलकर चलाया था.
इसके अलावा टिकटोक ने बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन के साथ मिलकर भी लोगों को जागरूक करने वाला एक वीडियो जारी किया था. फिलहाल टिकटोक भारत में 120 मिलियन एक्टिव यूजर्स के साथ सबसे फेमस ऐप्स में से एक है जिसकी पहुंच भारत के टीयर 2 व टीयर 3 शहरों में बहुत ज्यादा है.
Nowadays, #China–#India relations stand at a new starting point & usher in new opportunities. We should enhance mutual trust, focus on cooperation, manage differences & seek common development. Let's take a “dragon-elephant tango” on a glorious journey in the next #70 years! pic.twitter.com/GI4RlbUSdB
— Sun Weidong (@China_Amb_India) April 1, 2020
गौरतलब है कि जिस दिन टिकटोक ने भारत सरकार की मदद का ऐलान किया है ठीक उसी दिन भारत और चीन के डिप्लोमेटिक रिश्तों के 70 साल पूरे हुए हैं. इस उपलक्ष्य में भारत में चीन के राजदूत सुन वेइदॉन्ग ने एक ट्वीट भी किया.
इसके अलावा जैक मा फाउंडेशन व अलीबाबा फाउंडेशन ने भी भारत समेत कई देशों में आवश्यक मेडिकल सप्लाइज के लिए डोनेशन की घोषणा की है. इस घोषणा के बाद से दोनों ही फाउंडेशन्स ने 23 ऐशियाई देशों में 7.4 मिलियन मास्क, 4,85,000 टेस्ट किट और 100,000 प्रोटेक्टिव क्लोदिंग डोनेट कर दिए हैं.