नई दिल्ली: देश में कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकारों ने कमर कस ली है. 19 राज्यों में लॉकडाउन किया गया है. इसके साथ ही देश के उद्योगपति भी मदद के लिए सामने आ रहे हैं. महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने वेंटिलेटर बनाने में सरकार की मदद करने की बात कही. पेटीएम के विजय शेखर ने भी अपनी कंपनी की तरफ से पांच करोड़ रुपए देने की बात कही है. वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने भी 100 करोड़ रुपए की घोषणा की है.
वहीं साथ ही अब देश के युवा नेता, सांसद और विधायक भी इस महामारी से निपटने के लिए अपने सामर्थ्य के हिसाब से मदद के लिए आगे आ रहे हैं.
राष्ट्रीय जनता दल के तेजस्वी यादव ने अपने बंगले को अस्पताल बनाने के लिए देने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष होने के नाते उन्हें मिले सरकारी आवास को आइसोलेशन वार्ड, जांच केंद्र, क्वारेंटाइन और बिस्तरों की संख्या बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाए. उन्होंने अपने एक महीने का वेतन भी मुख्यमंत्री सहायता राहत कोष में देने की बात कही है.
साथ ही उन्होंने विधानसभा में भी आग्रह किया कि बिहार सरकार को व्यवसायी बन्धुओं के लिए ब्याज माफ़ी, कर्ज़ लौटाने में रियायत और छोटे व्यापारियों के लिए वित्तीय प्रावधानों का ऐलान करना चाहिए. उन्होंने आगे कहा, ‘जनहित के हर फ़ैसले में हम सरकार के साथ हैं लेकिन कोरोना के खिलाफ इस सामूहिक लड़ाई में सरकार को भी सहायता और क्षतिपूर्ति करनी चाहिए.’
बिहार सरकार को व्यवसायी बन्धूओं के लिए ब्याज माफ़ी, क़र्ज़ लौटाने में रियायत और छोटे व्यापारियों के लिए भी वित्तीय प्रावधानों का ऐलान करना चाहिए। जनहित के हर फ़ैसले में हम सरकार के साथ हैं लेकिन कोरोना के विरुद्ध इस सामूहिक लड़ाई में सरकार को भी सहायता और क्षतिपूर्ति करनी चाहिए। https://t.co/hvMd80kAI5
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 22, 2020
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री व जेजेपी प्रमुख दुष्यंत चौटाला ने भी अपनी एक महीने की सैलरी कोरोना पीड़ितों को देने की बात कही है. साथ ही उन्होंने अन्य नेताओं से भी आगे आने का आग्रह किया है. दुष्यंत के छोटे भाई दिग्विजय चौटाला ने भी इनसो द्वारा कोरोना रिलीफ फंड में 2,50,000 रुपए देने की घोषणा की है. इनसो जेजेपी की छात्र ईकाई है.
इनसो द्वारा कोरोना रिलीफ फण्ड के लिए 250000 रुपए देने का फैसला लिया गया है। मैं सभी स्टूडेंट्स का इस प्रयास के लिए धन्यवाद करता हूँ। आगे भी यह प्रयास जारी रहेगा। आदरणीय @mlkhattar जी @Dchautala व @anilvijminister जी को हम हर सम्भव मदद देंगे।
— Digvijay Chautala (@DVJChautala) March 23, 2020
भाजपा सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी अपने एमपीलैड फंड से 50 लाख रुपए देने की बात कही है ताकि दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना से लड़ने के लिए जरूरी किट खरीदे जा सकें. उन्होंने डायरेक्ट ऑफिस इनचार्ज से उनके ऑफिस से संपर्क करने की बात भी कही है.
I would like to pledge Rs.50 lakh from my MPLAD fund for equipment that may be needed for #COVID19 treatment in Delhi Govt hospitals.Kindly,direct officers-in-charge to let my office know about requirements:Gautam Gambhir,BJP MP from East Delhi in a letter to Delhi CM (File pics) pic.twitter.com/DuYOvpFHGw
— ANI (@ANI) March 23, 2020
हरियाणा की क्षेत्रीय पार्टी इनेलो प्रमुख अभय सिंह चौटाला ने भी अपने एक साल के वेतन और भत्ते के साथ अपनी निजी संपत्ति से 5 लाख रुपए कोरोना महामारी से निपटने के लिए मुख्यमंभी राहत कोष में देने की घोषणा की है. गौरतलब है कि भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 482 तक पहुंच गई है और मरने वालों की संख्या 9 हो गई है.