scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमदेशकर्नाटक में कोरोनावायरस के 3 नए मामले, देश में 270 के पार हुई संख्या

कर्नाटक में कोरोनावायरस के 3 नए मामले, देश में 270 के पार हुई संख्या

महाराष्ट्र में एक दिन में पॉजिटिव मामलों की संख्या 11 होने के साथ यह संख्या बढ़कर 63 हो गई है. यूपी और पश्चिम बंगाल में एक-एक नए मामले सामने आए हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के नोएडा में 1, पश्चिम बंगाल में 1 और कर्नाटक 3 में पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद शनिवार को कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 270 के पार हो गई है. वहीं महाराष्ट्र में एक दिन में पॉजिटिव मामलों की संख्या 11 होने के साथ यह संख्या बढ़कर 63 हो गई है.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पांच लोगों को एक जगह इकट्ठा न होने का आदेश जारी किया है.

कर्नाटक में 3 नए मामलों के साथ कुल संंख्या 18 हो गई है.

वहीं आईएमसीआर के अनुसार यह संख्या अब 271 हो चुकी है.

दिल्ली मेट्रो कल सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी.

यूपी के गौतमबुद्ध नगर के सेक्टर 74 स्थित सुपरटेक केपटाउन सोसायटी में एक व्यक्ति का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. गौतमबुद्ध नगर के डीएम बीएन सिंह ने 21 से 23मार्च तक सोसाइटी परिसर को सील करने और निवासियों को अपने घरों में रहने का आदेश दिया है.

पंजाब में यूके से यात्रा कर लौटे एक मोहाली निवासी का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. राज्य में पॉजिटिव कोरोनावायरस के मामले बढ़कर अब 3 हो गए हैं.

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 63

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 63 पर पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में 11 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. शनिवार को 11 मामलों में से 10 मुंबई से और एक पुणे से सामने आया है.राज्य सरकार के अनुसार सात मरीजों को मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल और एक-एक मरीज को सैफी अस्पताल, नानावती अस्पताल और एच एन रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया है.वहीं पुणे के मरीज को वहां के नायडू अस्पताल में भर्ती कराया गया है.इस हफ्ते की शुरुआत में कोविड-19 से ग्रसित एक मरीज की मुंबई में मौत हो गई थी. सीएम उद्धव ठाकरे की घोषणा के बाद महाराष्ट्र में गुरु तेग बहादुर नगर रेलवे स्टेशन पर भीड़ कम हो गई है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि मुंबई, पुणे और नागपुर सहित राज्य के प्रमुख शहरों में आवश्यक सेवाओं के अलावा सभी ऑफिस और दुकानें 31मार्च तक बंद रहेंगी.

पश्चिम बंगाल में तीसरा मामला सामने आया

हाल ही में स्कॉटलैंड से लौटी एक महिला पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है और इसके साथ ही राज्य में इस घातक विषाणु से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है.राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, महिला की आयु 20 से 25 साल के बीच है. वह 16 मार्च को स्कॉटलैंड से लौटी थी और उसे बाद में कोविड-19 संक्रमण जैसे लक्षण दिखने पर शहर के बेलियाघाट आईडी अस्पताल में भर्ती कराया गया. महिला उत्तर 24 परगना जिले के हाबरा की रहने वाली है. विभाग इस बारें में पुष्ट जानकारी नहीं दे पाया कि महिला विदेश से लौटने के बाद तय नियमों के आधार पर घर में पृथक थी या नहीं.इससे पहले पश्चिम बंगाल में संक्रमित पाए गए दो अन्य लोग भी विदेश से ही लौटे थे.

राजस्थान में सामने आए छह नए मामले

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के छह नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही राज्य में अब तक इसके 23 मामले सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 42 संदिग्ध मामलों की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि छह में से पांच लोग उस निजी अस्पताल के कर्मी हैं जहां एक चिकित्सक कोविड-19 से संक्रमित पाया गया था.उन्होंने बताया कि एक अन्य मामला जयपुर में सामने आया है और इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 23 हो गए हैं जिनमें से तीन मरीज अब बीमारी से उबर चुके हैं. इन तीन में एक इतालवी पर्यटक दम्पत्ति भी है. वहीं गुजरात में अब तक कुल आठ लोग संक्रमित हो चुके है.

वहीं हिमाचल प्रदेश में नेपाल और इजरायल के नागरिकों सहित 35 से अधिक पर्यटकों को सरकार ने आज मंडी से वापस भेज दिया.

share & View comments