scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेश‘क्या अब जादुई तरीके से बलात्कार ख़त्म हो जायेगा?’ दोषियों के परिवारों ने मीडिया ट्रायल का दोषी ठहराया

‘क्या अब जादुई तरीके से बलात्कार ख़त्म हो जायेगा?’ दोषियों के परिवारों ने मीडिया ट्रायल का दोषी ठहराया

शुक्रवार सुबह 4 दोषियों को लटकाए जाने के बाद उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए डीडीयू अस्पताल ले जाया गया. दो शव दोपहर में रविदास कैंप पहुंचे.

Text Size:

नई दिल्ली: 16 दिसंबर के दिल्ली गैंगरेप और हत्या मामले के चार दोषियों को शुक्रवार तड़के फांसी की सजा सुनाए जाने के बाद तिहाड़ जेल के बाहर जश्न मनाए जाने के बाद दिल्ली के रविदास कैंप में दो शव पहुंचे.

2012 के मामले में दोषी ठहराए गए चारों दोषियों-मुकेश कुमार सिंह (32), पवन गुप्ता (25), विनय शर्मा (26) और अक्षय कुमार ठाकुर (31) को अपराध के सात साल बाद 5:30 बजे सुबह उनकी मृत्यु के मूल वारंट की तारीख से दो महीने से अधिक समय बाद सजा हुई.

तीन दोषियों मुकेश, पवन और विनय के परिवार रविदास शिविर में रहते हैं, जबकि अक्षय का परिवार बिहार में है.

विनय और पवन के शव दोपहर 2.20 बजे रविदास कैंप पहुंचे. इस रिपोर्ट को प्रकाशित करने के समय यह ज्ञात नहीं था कि अन्य दो शवों को कहां ले जाया गया था.

नाम न बताते हुए पवन की बड़ी बहन ने पूछा ‘इससे क्या हासिल हुआ? क्या अब जादुई तरीके से बलात्कार खत्म होंगे? एक जिंदगी के लिए उन्होंने (सामूहिक बलात्कार पीड़िता की मां आशा देवी) पांच लोगों को जिंदगी से दूर किया. उन्हें अपने विवेक से सोचना चाहिए.

रविदास शिविर के बाहर एक गली में आरोपियों से संबंधित परिवारों की महिलाओं के लिए सामूहिक रूप से शोक मनाने के लिए एक बड़ा कालीन बिछाया गया था.

फांसी से पहले परिवारों ने केवल कुछ फीट की दूरी पर रहने के बावजूद एक-दूसरे के साथ बहुत कम बातचीत की. शुक्रवार को, वे अपने दुख को साझा करने के लिए पहली बार एक साथ आए.

पवन की छोटी बहन ने कहा, ‘हमने पहले इसके लिए कोई उपयोग नहीं देखा था. अभी भी कुछ आशा थी कि वे जीवित रहेंगे और प्रत्येक परिवार ने अपने दम पर मुकाबला किया. केवल हम (चार परिवार) जानते हैं कि कैसा महसूस होता है. केवल एक मृत शरीर को वापस पाने के लिए. हमने बहुत कुछ त्याग दिया और इतनी मेहनत की, दया की भीख मांगी.

देश हमारे बेटों के लिए सजा की मांग कर रहा था

विनय और पवन के परिजनों ने कहा कि वे गुरुवार रात को सो नहीं सके. मुकेश सिंह की बुजुर्ग मां राम बाई को पड़ोसियों द्वारा सांत्वना दी गई क्योंकि वह रात भर रोती रही.

सभी तीन परिवारों ने दिप्रिंट को बताया कि वे कुछ नहीं चाहते थे, लेकिन उन्हें अकेला छोड़ दिया जाना चाहिए.

राम बाई ने कहा, ‘हम और क्या कह सकते हैं? हमारे बेटों की सजा के लिए देश बेकरार था और अब वह चले गए. मेरे दो बेटे मर चुके हैं और मेरे पास कोई नहीं बचा है. 2013 में मुकदमे की सुनवाई शुरू होने के तुरंत बाद उसके दूसरे बेटे और सह-अभियुक्त राम सिंह ने तिहाड़ जेल में आत्महत्या कर ली थी.

राम बाई ने कहा, ‘हम अकेले रहना चाहते हैं, कृपया हमें अकेला छोड़ दें.

एक पत्रकार को पीटा गया था, जब उसने शवों की तस्वीरें लेने की कोशिश की थी. शवों की प्रतीक्षा में पवन की मां एक बार होश खो बैठी थी और उसे पानी पिलाया गया था. उसने फांसी के बाद से बोलने से इनकार कर दिया था.

‘वे सिर्फ बेटों को क्यों लटकाते हैं?’ वे माता-पिता को भी फांसी दे सकते हैं. पवन की बड़ी बहन ने उसकी मां की ओर इशारा करते हुए कहा, वह मृत या जीवित है उनको देखकर आप नहीं बता सकते हैं.

‘मीडिया ट्रायल’

सामूहिक बलात्कार का मामला लैंगिक अपराधों के सबसे प्रमुख मामलों में से एक बन गया. लेकिन ये परिवार अपने बेटों की मौतों को एक हास्यास्पद से कम नहीं देखते हैं.

पवन के पिता हीरालाल गुप्ता ने कहा, ‘यह शुरू से ही मीडिया ट्रायल था. मुख्यधारा के मीडिया और राजनेताओं ने इस मामले को आगे बढ़ाया और अब हमारे लड़के इसके लिए मारे गए. स्पॉटलाइट हमेशा उस पर था और जब तक हमारे बेटे राक्षस नहीं बन गए, तब तक मामला बढ़ता गया और बढ़ता रहा और हम राक्षसों के माता-पिता थे.’

राम बाई ने कहा, आप रोते हुए और उसके बारे में लिखते हुए हमारी तस्वीरें क्या लेंगे? अगर हमारा बेटा मर चुका है, तो यह मीडिया की देन है.

विनय की मां जो एक चमत्कार की उम्मीद कर रही थी, ने कहा कि अब आगे देखने के लिए कुछ भी नहीं है.

दोषियों को एक साथ फांसी देने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए सुबह 8 :30 बजे दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया. चारों दोषियों के परिवार के सदस्य शवों को अपने साथ ले जाने के लिए अस्पताल के बाहर इंतजार कर रहे थे.

अस्पताल, (जिसे बैरिकेड किया गया था) में पुलिस और सीआरपीएफ कर्मियों की भारी उपस्थिति देखी गई, जो सुबह 4 बजे से वहां थे. बैरिकेड्स के ठीक बाहर शवों और दोषियों के परिवार के सदस्यों की एक झलक पाने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई थी.

(रेवती कृष्णन के इनपुट्स के साथ)

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें )

share & View comments