scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमदेशगायिका कनिका कपूर कोरोनावायरस से संक्रमित, कहा- मुझे लेकर अफवाहें फैलाई जा रही हैं

गायिका कनिका कपूर कोरोनावायरस से संक्रमित, कहा- मुझे लेकर अफवाहें फैलाई जा रही हैं

कोरोनावायरस के मद्देनज़र दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रदेश के सभी शॉपिंग मॉल्स को बंद करने का फैसला लिया है.

Text Size:

नई दिल्ली: बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर भी कोरोनावायरस से संक्रमित पाई गई हैं. बताया जा रहा है कि पिछले दिनों वो कई पार्टियों में शामिल हुई थी. 15 मार्च को वो लंदन से लखनऊ आई थीं. उन्होंने कहा, ‘पिछले 4 दिनों से उन्हें फ्लू के लक्षण लग रहे थे. मैंने टेस्ट कराया और पाया गया कि मुझे कोरोनावायरस है. मैं और मेरा पूरा परिवार पूरी तरह से क्वारेंटाइन हैं और मेडिकल सलाह ले रहे हैं. मेरे साथ संपर्क में आए लोगों की मैपिंग अभी जारी है.’

उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट पर मुझे 10 दिन पहले स्कैन किया गया लेकिन लक्षण 4 दिन पहले से ही आने शुरू हुए हैं.

एक निजी टीवी चैनल से बीतचीत में कपूर ने कहा, ‘मुझे बुखार है और मैं अस्पताल में भर्ती हूं. मैं थोड़ी परेशान हूं और मुझे नहीं पता कि इसका कैसे इलाज होगा. उन्होंने कहा कि डॉक्टर मुझे धमका रहे हैं. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि ऐसा क्यों हो रहा है.’ उन्होंने कहा कि मुझे लेकर अफवाहें फैलाई जा रही है.

बताया जा रहा है कि कपूर के संपर्क में पिछले दिनों सैकड़ों लोग आए हैं.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रदेश के सभी शॉपिंग मॉल्स को बंद करने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस की मौजूदा स्थिति को देखते हुए राज्य के सभी मॉल्स को बंद किया जा रहा है. राज्य में सिर्फ ग्रोसरी, फार्मेसी और सब्जियों की दुकाने खुली रहेंगी.

देश में लगातार कोरोनावायरस के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. 200 से भी ज्यादा मामले अभी तक सामने आ चुके हैं.

कोरोना संकट को देखते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि मुंबई मेट्रोपिलिटन क्षेत्र, पुणे, पिंपरी-चिंचवाड़, नागपुर स्थित सभी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों और दुकानों को 31 मार्च तक के लिए बंद करने का फैसला किया है.

उन्होंने कहा कि ये छुट्टी नहीं है इसलिए भीड़भाड़ में जाने से बचे. हालांकि महाराष्ट्र के सभी बैंक खुले रहेंगे.

महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि कक्षा 1-8 तक के सभी परीक्षाएं रद्द की जाती है. सभी छात्रों को बिना परीक्षा के अगले कक्षा में प्रोमोट किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि कक्षा 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं 15 अप्रैल तक के लिए टाल दी गई हैं.

share & View comments