नई दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 147 हो गए हैं जिसमें 122 भारतीय और 25 विदेशी नागरिक हैं. इस बीच केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन के बाद अब भाजपा के सांसद सुरेश प्रभु ने भी खुद को अपने घर में 14 दिनों के लिए क्वारेंटाइन कर लिया है. हालांकि उनकी कोरोनावायरस से जांच नेगेटिव आई है पर चूंकि वे साउदी अरब की यात्रा से लौटें थे इसलिए उन्होंने स्वयं सुरक्षात्मक कदम उठाया है.
वहीं पुणे में 28 वर्षीय एक महिला कोरोनावायरस से संक्रमित पाई गई हैं. महिला फ्रांस और नीदरलैंड की यात्रा पर गई थीं. इसके साथ ही महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के कुल मामले 42 हो गए हैं.
जिला कलेक्टर नवल किशोर राम ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, ‘महिला 15 मार्च को भारत लौटी थी. उसे 17 मार्च को यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया.’
Ministry of Health and Family Welfare: Total number of confirmed #COVID19 cases in India rises to 147 – comprising 122 Indian nationals and 25 foreign nationals (as on 18.03.2020 at 09:00 AM) pic.twitter.com/Lzw64idp5F
— ANI (@ANI) March 18, 2020
कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने के लिए देश के सभी राज्य अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं. आंध्र प्रदेश सरकार ने एक अंतर-विभागीय समन्वयिन समिति का गठन किया है जो कोविड-19 के मद्देनज़र काम करेंगे. एहतियातन तौर पर दिल्ली में संसद भवन के गेट पर थर्मामीटर गन से लोगों का तापमान चैक किया जा रहा है.
इस बीच हाल में ब्रिटेन की यात्रा से लौटे 18 वर्षीय युवक की कोरोनावायरस की जांच रिपोर्ट मंगलवार को सकारात्मक आयी. इसके साथ ही यह पश्चिम बंगाल में कोरोनावायरस का पहला पॉज़िटिव मामला हो गया. यह जानकारी राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी.
उन्होंने कहा कि युवक में सुबह से कोरोना के लक्षण दिखने शुरू हुए जिसके बाद उसे यहां बेलियाघाट आईडी अस्पताल में पृथक वार्ड में भर्ती कराया गया. युवक उच्च शिक्षा के लिए ब्रिटेन गया था और रविवार को वापस लौटा था.
अधिकारी ने कहा, ‘उसके नमूने एकत्रित करके जांच के लिए भेजे गए थे. रिपोर्ट से पता चला कि वह कोरोनावायरस से संक्रमित है.’
यह भी पढ़ें: भारतीय सेना के जवान में पहला कोरोनावायरस का मामला, संक्रमित पिता ईरान से लौटे थे
उन्होंने कहा कि युवक की मां और पिता एवं उनके चालक को पृथक कर दिया गया है. युवक की मां राज्य सरकार में वरिष्ठ अधिकारी हैं.
संक्रमण फैलने से रोकने की अपील
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी धर्मगुरुओं, विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधियों तथा सभी विपक्षी दलों के नेताओं से प्रदेश में कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने में राज्य सरकार का सहयोग करने की अपील की.
गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार कोरोनावायरस का प्रसार रोकने के लिए कर्फ्यू नहीं लगाएगी लेकिन लोगों को स्वयं ऐसा व्यवहार करना होगा जैसे कि कर्फ्यू लगा है. किसी धार्मिक स्थल पर ताला नहीं लगे, लेकिन धर्मगुरू और समुदाय के पदाधिकारी ऐसा माहौल बनाएं कि श्रद्धालु स्वयं धर्मस्थलों पर नहीं आएं.
गहलोत ने मंगलवार को विपक्षी दलों के नेताओं और धर्मगुरुओं तथा विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधियों के साथ बैठकों में कहा कि यदि प्रदेश की जनता अगले 15-20 दिन तक सामाजिक व्यवहार कम रखेगी और भीड़ वाले स्थानों पर जाने से बचेगी तो हम इस बीमारी से जीत जाएंगे.
मुख्यमंत्री के अनुरोध पर विभिन्न सम्प्रदायों के धर्मगुरुओं और प्रतिनिधियों ने एक संयुक्त अपील जारी की, जिसमें प्रदेश को कोरोनावायरस की महामारी से बचाने के लिए 31 मार्च तक धार्मिक स्थलों पर एकत्र न होने और यथासम्भव अपने घरों से ही ईश्वर की प्रार्थना करने का संदेश दिया गया है.
कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ने अंबाला-गंगानगर-अंबाला एक्सप्रेस ट्रेन को 18 से 30 मार्च तक के लिए रद्द कर दिया है. वहीं जयपुर के पर्यटक स्थल सिटी पेलेस म्यूजियम, जयगढ़ किला, आमेर महल और शीलामाता का मंदिर को भी पर्यटकों के लिये 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है.
कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने अपने निवास और पार्टी मुख्यालय पर होने वाली जन-सुनवाई को 31 मार्च तक रद्द कर दिया है.
वहीं, ईरान से जैसलमेर के सेना के केन्द्र में पहुंचे तीन लोगों की जांच नेगेटिव पाई गई है.
एक अधिकारी ने बताया कि तीनों लोगों में कोरोनावायरस के लक्षण पाये जाने पर नमूनों को जांच के लिये भेजा गया था. अन्य सभी लोग स्वस्थ हैं और उन्हें जैसलमेर में पृथक रखा गया है.
अब तक राज्य में 467 नमूनों की जांच की गई है. उनमें से चार लोग पॉजिटिव पाये गये हैं, जबकि 445 नेगेटिव और 18 नमूनों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है.
छत्तीसगढ़ में पोल्ट्री उद्योग पर पड़ रहा है प्रतिकूल असर
छत्तीसगढ़ में कोरोनावायरस के संदिग्ध 82 लोगों के नमूनों की जांच की चुकी है. किसी भी व्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है.
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को यहां बताया कि 10 नए नमूनों का परिणाम आया है और सभी नेगेटिव हैं. राज्य में अब तक किसी भी व्यक्ति में कोरोनावायरस के संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें: 1 जनवरी के बाद विदेश से छत्तीसगढ़ आए सबको कोरोनावायरस की जांच से गुजरना होगा
अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार तक राज्य में कुल 94 लोगों के नमूनों को जांच के लिए भेजा जा चुका है, जिनमें से 82 लोगों की जांच की रिपोर्ट में उनके कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई है. वहीं पांच नमूनों की रिपोर्ट अभी नहीं मिली है.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नमूनों की जांच रायपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में की जा रही है.
अधिकारियों ने बताया रायपुर विमानलत में सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है तथा उनसे स्व घोषणा पत्र लिया जा रहा है. कोरोनावायरस से प्रभावित देश से यात्रा कर आने वाले यात्रियों को 14 दिन तक पृथक केंद्र में रहने की व्यवस्था की गयी गई है.
इस बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि चिकन खाने से कोरानावायरस नहीं फैला है.
बघेल ने कहा कि शाकाहारी होना अच्छा है, लेकिन चिकन खाने से कोरोनावायरस नहीं फैला है. यह केवल अफवाह है कि कोविड-19 चिकन खाने से फैला है.
छत्तीसगढ़ में लोगों ने कोरोनावायरस से बचाव के लिए चिकन खाना कम कर दिया है जिससे यहां पोल्ट्री उद्योग की स्थिति पर असर पड़ा है.
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)