scorecardresearch
Saturday, 2 November, 2024
होमदेशकोरोनावायरस से निपटने के लिए देश के 21 एयरपोर्ट पर की जा रही है थर्मल स्क्रीनिंग, भारत सहित, जापान, रोम में भी स्कूल बंद

कोरोनावायरस से निपटने के लिए देश के 21 एयरपोर्ट पर की जा रही है थर्मल स्क्रीनिंग, भारत सहित, जापान, रोम में भी स्कूल बंद

'कोविड 19 वायरस अब 78 देशों में फैल चुका है. लेकिन भारत जैसे बड़े देश में यह बड़े स्तर पर लोगों को प्रभावित न कर सके इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है. मैं जल्दी एक दो दिन में चैन्नई एयरपोर्ट पर जायजा लेने जाएगा.'

Text Size:

नई दिल्ली: कोरोनावायरस से संक्रमित होने के देश में अब तक 30 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें 14 विदेशी नागरिक हैं. एहतियात के तौर पर एक ओर जहां देश के लगभग छोटे-बड़े सभी बंदरगाहों पर और अब विदेश से आने वाले सभी लोगों की स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई है.

स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन गुरुवार देर शाम जहां इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर कोरोनावायरस को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे वहीं उन्होंने कहा कि वह जल्द ही चेन्नई एयरपोर्ट भी जाएगें.

हर्षवर्धन ने कहा, ‘कोविड 19 वायरस अब 78 देशों में फैल चुका है. लेकिन भारत जैसे बड़े देश में यह बड़े स्तर पर लोगों को प्रभावित न कर सके इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है. मैं जल्दी एक दो दिन में चैन्नई एयरपोर्ट पर जायजा लेने जाएगा.’

उन्होंने कहा कि जनवरी 17 से सिर्फ देश के सात हवाई अड्डों पर स्क्रीनिंग की जा रही थी वहीं अब 21 हवाई अड्डों पर थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है जो भी अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा कर रहा है अब सभी की स्क्रीनिंग की जा रही है. अभी तक 6 लाख लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है.

देश में 30 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. वर्धन ने जहां सुबह 29 लोगों के संक्रमित होने की बात कही थी वहीं गुरुवार को गाजियाबाद में एक मामला और सामने आने पर यह आंकड़ा बढ़कर 30 हो गया है.

वहीं दूसरी तरफ दिल्ली एनसीआर सहित उत्तर भारत के अधिकांश इलाकों में गुरुवार को हुई बारिश के कारण तापमान में गिरावट के बीच भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के प्रमुख डा बलराम भार्गव ने कहा है कि मौसम के बदले मिजाज का इस वायरस की सक्रियता पर कोई खास असर नहीं होगा.

केरल, हैदराबाद, दिल्ली, जयपुर और आगरा में कोरोनावायरस से संक्रमित हुए लोगों का मामला सामने आने के बाद अब गोवा में भी एक ब्रिटिश नागरिक कोरोना वायरस के संदेह में आया है. उसे एक पृथक वार्ड में रखा गया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.

गोवा में एक संदिग्ध, ब्रिटेन में पहली मौत

गोवा मेडिकल कालेज और अस्पताल (जीएमसीएच) के डीन डॉ शिवानंद बांदेकर ने कहा कि इसके साथ पृथक वार्ड में रखे गए मरीजों की संख्या तीन हो गई है. उन्होंने कहा, ‘जल्द ही हम ओपीडी में जांच के लिए एक अलग व्यवस्था करेंगे ताकि कोरोना वायरस के लक्षण दिखने पर उसका पता वहीं चल सके.’

कोरोनावायरस से अभी तक अमेरिका, दक्षिण कोरिया , इटली और ईरान में मौतों की खबरें आई हैं लेकिन गुरुवार देर शाम ब्रिटेन में भी कोरोनावायरस से एक मौत हो गई है. ब्रिटेन में इस विषाणु से संक्रमित मरीजों की संख्या 115 हो गई है.

इंग्लैण्ड के मुख्य चिकित्सा अधिकारी क्रिस व्हिट्टी ने गुरुवार को एक बयान में कहा, ‘मुझे यह खबर देते हुए अत्यंत दुख हो रहा है कि इंग्लैण्ड में कोविड-19 के एक मरीज की मौत हो गई है’

इंग्लैण्ड में कोरोना वायरस संक्रमण के 25 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोविड-19 के मरीजों की कुल संख्या 115 तक पहुंच गई है.

भारत सहित रोम, जापान, ईरान में स्कूल बंद

कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए दिल्ली में जहां 31 मार्च तक सभी सरकार और निजी स्कूलों के साथ-साथ केंद्रीय विद्यालयों को भी पहली से पांचवी तक के बच्चों के लिए बंद कर दिया गया है. वहीं  विभिन्न देशों में बढ़े मामले, कई जगह स्कूल हुए बंद रोम, कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के प्रयासों के तहत इटली ने अगले कुछ हफ्तों के लिए सभी स्कूलों और विश्वविद्यालयों को बंद कर दिया है. इसके अलावा जापान, ईरान, दक्षिण कोरिया समेत अन्य देशों में भी स्कूल बंद किए गए हैं.

सेनेगल में भी एक संक्रमित

सेनेगल में संयुक्त राष्ट्र की एक कर्मचारी उन चार लोगों में शामिल हैं जो घातक कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये है.

संयुक्त राष्ट्र ने बृहस्पतिवार को कहा कि यह दुनिया भर में संयुक्त राष्ट्र का पहला मामला है. सेनेगल ने बुधवार को दो नये मामलों की जानकारी दी थी जिनमें ब्रिटेन की 33 वर्षीय एक महिला शामिल हैं. महिला 24 फरवरी को लंदन से राजधानी डाकर वापस लौटी थी.

संयुक्त राष्ट्र ने बृहस्पतिवार को कहा कि यह महिला उसकी कर्मचारी है. उसने एक बयान में कहा, ‘‘रोगी राजधानी के एक अस्पताल में भर्ती है.’’

इस वायरस से फ्रांस की 68 वर्षीय एक महिला भी संक्रमित पाई गई है जिसके पति भी इस वायरस से संक्रमित पाये गये थे.

share & View comments