scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमलास्ट लाफकोरोनावायरस एंटीडोट के रूप में मोदी और दुनिया बहुत 'पारिवारिक' हो रही है

कोरोनावायरस एंटीडोट के रूप में मोदी और दुनिया बहुत ‘पारिवारिक’ हो रही है

चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून

आज के फीचर कार्टून में मंजुल तंज कर रहे हैं कि कुछ भारतीयों के लिए नरेंद्र मोदी कोरोनावायरस के लिए उपचार हैं.

नाला पोन्नप्पा सांप्रदायिकता और कोरोनावायरस के सहारे तंज कर रहे हैं.

संदीप अधवर्यू कह रहे हैं कि एक तरफ सांप्रदायिकता और दूसरी तरफ वायरस अर्थव्यवस्था का बुरा हाल कर रही है.

रविवार को प्रधानमंत्री का सोशल मीडिया कौन संभालेगा इसको लेकर तंज कर रहे हैं कीर्तीश भट्ट.

आर प्रसाद केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं.

मंगलवार को विश्व वन्यजीव दिवस पर, सेनेटरी पैनल्स ने आधुनिक दिन की विडंबना पर प्रकाश डाला.

(इन कार्टून्स को अंग्रेजी में देखने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments