नई दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ हाल में हुई अपनी बैठकों से उत्पन्न भ्रम को दूर करने का प्रयास करते हुए रविवार को राजग के एकजुट होने पर जोर दिया जिसका जदयू हिस्सा है.
पटना के गांधी मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि हम बिहार में एनडीए के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और राज्य में 200 से ज्यादा सीटें जीतेंगे.
कुमार ने इस बात को रेखांकित किया कि राज्य विधानसभा ने एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया है, सीएए पर धैर्य रखा जाना चाहिए और जब तक मामला अदालत में है, विवादों से बचा जाना चाहिए.
कुमार ने कहा कि जहां तक एनपीआर की बात है तो 2010 के फॉर्मेट के तहत होगा और हमने विधानसभा में इसपर प्रस्ताव भी पास किया है.
नीतीश ने कहा कि जब 2005 में हमें काम मिला था तो प्रजनन दर 4.3 था, अब 3.2 है. जब सब बच्चियों को 10वीं और 12वीं तक पढ़ा देंगे तो प्रजनन दर में अपने आप कमी आ जाएगी.
कुमार ने साथ ही 1989 के भागलपुर दंगों को लेकर कांग्रेस…राजद गठबंधन को आड़े हाथ लिया और उल्लेख किया कि उनकी सरकार के 2005 में सत्ता में आने के बाद ही ऐसा हुआ कि दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया गया और पीड़ितों को न्याय मिला.
नीतीश कुमार अपने जन्मदिन के मौके पर कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, अमित शाह बिहार में राजद नेता तेजस्वी यादव समेत राजनीतिक हलकों के कई चेहरों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी.
नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर नीतीश कुमार को बधाई दी. उन्होंने लिखा, ‘मेरे दोस्त और बिहार के मुख्यमंत्री को बधाई. लोकप्रिय नेता जो जमीनी स्तर से उठ कर आया है वो आज बिहार के विकास का चेहरा है. सामाजिक सुदृढ़ता के लिए उनकी लगन काबिले-तारीफ है. उनका स्वास्थ्य अच्छा रहे और उनकी लंबी आयु हो.’
Greetings to Bihar’s Chief Minister and my friend, Shri @NitishKumar Ji. A popular leader who has risen from the grassroots, he’s been at the forefront of furthering Bihar’s development. His passion towards social empowerment is noteworthy. Praying for his long and healthy life.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 1, 2020
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा, ‘आदरणीय अभिभावक श्री नीतीश कुमार जी को जन्मदिवस की शुभ मंगलकामनाएं. ईश्वर से प्रार्थना है कि आप आत्मसम्मान और स्वाभिमान के साथ आगे बढ़ते हुए स्वस्थ और दीर्घायु रहे. जन्मदिवस के शुभ अवसर पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने व बेरोज़गारी हटाने की हमारी लड़ाई में सहयोग अपेक्षित है.’
आदरणीय अभिभावक श्री नीतीश कुमार जी को जन्मदिवस की शुभ मंगलकामनाएँ।ईश्वर से प्रार्थना है कि आप आत्मसम्मान और स्वाभिमान के साथ आगे बढ़ते हुए स्वस्थ और दीर्घायु रहे।
जन्मदिवस के शुभअवसर पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने व बेरोज़गारी हटाने की हमारी लड़ाई में सहयोग अपेक्षित है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 29, 2020
राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाए.
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)