नई दिल्ली: दिल्ली के कुछ हिस्सों में सीएए को लेकर झड़प और हिंसा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जारी यात्रा के मद्देनजर करायी गई प्रतीत होती है. सरकारी सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी.
दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक पुलिस नियंत्रण कक्ष में हैं और राष्ट्रीय राजधानी में हिंसा के मद्देनजर स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए हैं.
सूत्रों ने बताया, ‘दिल्ली के कुछ हिस्सों में हिंसा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जारी यात्रा के मद्देनजर करायी गई प्रतीत होती है ताकि जो इसमें शामिल हैं, वे व्यापक प्रचार हासिल कर सकें.’
कांग्रेस ने अमित शाह का इस्तीफा मांगा, राहुल गांधी ने की निंदा
कांग्रेस ने दिल्ली में हिंसक झड़प मामले में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ‘चुप्पी’ को लेकर सोमवार को सवाल उठाया और उनके इस्तीफे की मांग की. पार्टी नेता राहुल गांधी ने लोगों से उकसावे की चाहे जो भी वजह हो उसके बावजूद संयम, करुणा और समझदारी दिखाने का अनुरोध किया.
पार्टी ने शहर में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को बनाये रखने में विफल रहने के लिए दिल्ली पुलिस को जिम्मेदार ठहराया और ‘अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ने के लिए’ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की निंदा की. पार्टी ने कहा कि दिल्ली के लोग राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप की कीमत चुका रहे हैं.
गांधी ने कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन स्वस्थ लोकतंत्र की पहचान है लेकिन हिंसा को कभी भी न्यायोचित नहीं ठहराया जा सकता है.
गांधी ने ट्वीट किया, ‘दिल्ली में आज हुई हिंसा परेशान करने वाली है और इसकी निंदा की जानी चाहिए. शांतिपूर्ण प्रदर्शन स्वस्थ लोकतंत्र की पहचान है, लेकिन हिंसा को कभी भी उचित नहीं ठहराया जा सकता. मैं दिल्ली के नागरिकों से उकसावे की जो भी वजह हो उसके बावजूद संयम, करुणा और समझदारी दिखाने का अनुरोध करता हूं.’
सीएए झड़पों के लिए केंद्र जिम्मेदार: येचुरी
माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने सोमवार को दिल्ली में संशोधित नागरिकता अधिनियम को लेकर भड़की हिंसा के लिए केंद्र को जिम्मेदार ठहराया और सभी से शांति बनाए रखने की अपील की.
उत्तर-पूर्व दिल्ली के जाफराबाद, मौजपुर और चांद बाग में संशोधित नागरिकता कानून को लेकर भड़की हिंसा में दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने को लेकर उन्होंने यह टिप्पणी की. प्रदर्शनकारियों ने कई मकानों, दुकानों और वाहनों को आग लगा दी और एक दूसरे पर पथराव किया.
येचुरी ने ट्वीट किया, ‘शांति बनाए रखने की अत्यधिक आवश्यकता है. हम सभी से अपील करते हैं कि वे अफवाहों या किसी प्रकार के उकसावे के शिकार न हों. शांति बनाए रखें. हालांकि, यह जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है जिसने बड़े भारतीय समुदाय की शिकायतों को दूर करने का कोई प्रयास नहीं किया.’
दिल्ली में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है: गृह सचिव
दिल्ली के कुछ हिस्सों में हिंसा के मद्देनजर केन्द्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और मौके पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किये गये है.
उत्तरपूर्व दिल्ली में हिंसक संघर्ष में एक पुलिसकर्मी की मौत होने के बाद गृह सचिव का यह बयान आया है.
भल्ला ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘दिल्ली में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर हैं और पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किये गये है.’
उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा के चलते पिंक लाइन मेट्रो पर पांच स्टेशन बंद
उत्तर-पूर्वी दिल्ली में संशोधित नागरकिता कानून के विरोधियों और समर्थकों के बीच हुई हिंसक झड़प के मद्देनजर पिंक लाइन मेट्रो पर पांच स्टेशन बंद कर दिये गए हैं.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने ट्वीट किया, ‘जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकलपुरी, जौहरी एंक्लेव और शिव विहार मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिये गए हैं. ट्रेनें वेलकम मेट्रो स्टेशन तक ही जाएंगी.’
उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद, मौजपुर और चांदबाग में संशोधित नागरिकता कानून को लेकर झड़प में दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गई जबकि पुलिस उपायुक्त घायल हो गए. प्रदर्शनकारियों ने घरों, दुकानों और वाहनों को आग लगा दी और एक दूसरे पर पथराव भी किया.
इससे पहले डीएमआरसी ने प्रदर्शनों के चलते जाफराबाद और मौजपुर-बाबरपुर मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया था.
दिल्ली के मौजपुर में सीएए को लेकर हिंसा- पुलिस हेड कांस्टेबल की मौत
सीएए को लेकर हुई झड़प में सोमवार को दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गई. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने जानकारी दी कि कई पुलिस जवान इस झड़प में घायल हुए हैं.
Delhi Police: Section 144 has been imposed in the affected areas of the North East district and strict action will be taken against miscreants and anti-social elements. https://t.co/ja26jwPSUH
— ANI (@ANI) February 24, 2020
दिल्ली पुलिस ने कहा कि दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट जिले के इलाकों, खासकर मौजपुर, कर्दमपुरी, चांद बाग और दयालपुर के इलाकों में हिंसा और आगजनी की कुछ घटनाएं सामने आई हैं. लोगों से अपील की गई है कि वे शांति और सद्भाव बनाए रखें और किसी भी झूठी अफवाह पर विश्वास न करें.
दिल्ली पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की
दिल्ली पुलिस ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के समर्थन और विरोध के दौरान हिंसा के मद्देनजर लोगों से अफवाहों पर भरोसा नहीं करने और शांति बनाए रखने की अपील की है.
उत्तर पूर्वी दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाके में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगा दी गयी है . इसके तहत चार या ज्यादा लोगों के एक जगह जमा होने पर रोक है.
पुलिस ने बताया, ‘उत्तर पूर्वी दिल्ली के इलाकों में, खासकर मौजपुर, कर्दमपुरी, चांद बाग और दयालपुर में हिंसा और आगजनी की कुछ घटनाएं हुई हैं.’
पुलिस ने कहा, ‘दिल्ली और खासकर उत्तर पूर्वी जिले के लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने तथा अफवाहों पर भरोसा नहीं करने की अपील की जाती है. मीडिया से भी ऐसी तस्वीरें प्रसारित नहीं करने की अपील है जिससे आगे और स्थिति खराब हो.’
उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस हालात सामान्य बनाने के लिए हर संभव कदम उठा रही है.
उन्होंने कहा, ‘उत्तर पूर्वी जिले के प्रभावित इलाके में धारा 144 लगा दी गयी है और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.’
(न्यूज एजेंसी भाषा के इनपुट्स के साथ)
भाई अमेरिका को पहले से मालूम है भगवा आतंकी कहाँ रहते है और कैसे दंगा करते है।ये बताने की आवश्यकता नही है।