कर्नाटक के सीएम बी.एस. येदियुरप्पा ने अवैध खनन के आरोपों का सामना करने वाले आनंद सिंह को वन, पर्यावरण और पारिस्थितिकी मंत्रालय देकर राजनीतिक नैतिकता को निम्न स्तर पर ले गए हैं. येदियुरप्पा की खनन माफियाओं से निकटता भाजपा के लिए भारी पड़ी थी. उसे अब एक नई शुरुआत करने का अवसर मिला था, लेकिन वो अब भी यही कर रही है.
आपराधिक मामलों वाले नेताओं पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला बिना वजह का है, चुनाव आयोग की इस पर अपनी प्रक्रिया है
राजनीतिक पार्टियों को अपने आपराधिक रिकॉर्ड वाले उम्मीदवारों को चुनने के कारण का प्रकाशन करने पर सुप्रीम कोर्ट का निर्देश न्यायपालिका के बढ़ते हस्तक्षेप को दर्शाता है जो कि बिना वजह है. राजनीति को अपराधमुक्त करने की नीयत का स्वागत है. लेकिन मौजूदा कानून के अंतर्गत चुनाव आयोग पहल से ही उम्मीदवारों को हलफनामे में आपराधिक मामले की जानकारी देने को कह चुकी है.