scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमराजनीतिकेजरीवाल कैबिनेट में बने रह सकते हैं सभी पुराने मंत्री, फेरबदल की कोई संभावना नहीं

केजरीवाल कैबिनेट में बने रह सकते हैं सभी पुराने मंत्री, फेरबदल की कोई संभावना नहीं

सूत्रों से मिल रही खबरों के अनुसार केजरीवाल अपनी कैबिनेट में कोई भी फेरबदल नहीं कर सकते हैं. सभी पुराने चेहरे ही मंत्रिमंडल में बने रह सकते हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ जीतकर आई आम आदमी पार्टी अब नए बहस के केंद्र में है. सभी की निगाहें इस बात पर है कि 16 फरवरी को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में कौन-कौन मंत्री पद की शपथ लेगा. बुधवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस कांफ्रेंस कर दिल्ली की जनता को पार्टी को मिली भारी जीत पर बधाई दी और कहा कि अरविंद केजरीवाल 16 तारीख को रामलीला मैदान में शपथ लेंगे.

सूत्रों से मिल रही खबरों के अनुसार केजरीवाल अपनी कैबिनेट में कोई भी फेरबदल नहीं कर सकते हैं. सभी पुराने चेहरे ही मंत्रिमंडल में बने रह सकते हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक़ आप में पिछली कैबिनेट के सारे चेहरे शामिल होंगे. यानी कि अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, सत्येंद्र जैन, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और राजेंद्र पाल गौतम पार्टी की इस कैबिनेट में शामिल होंगे.

अरविंद केजरीवाल रविवार को तीसरी बार दिल्ली के सीएम पद की शपथ लेंगे. इसके बाद सिसोदिया को फिर से शिक्षा समेत अन्य अहम मंत्रालय दिए जाने की संभावना है. सूत्रों ने कहा कि विभागों के बंटवारे पर फैसला बाद में किया जाएगा.

बता दें कि इस बार आम आदमी पार्टी में कई नए चेहरे जीत कर आए हैं. जिनमें से कालकाजी सीट से आतिशी और युवा नेता राघव चढ्ढा भी हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि इ्न्हें भी पार्टी प्रमुख जिम्मेदारी दे सकती है. राघव लगातार दो बार लोकसभा चुनाव हार चुके हैं वहीं आतिशी भी पूर्वी दिल्ली से 2019 का लोकसभा चुनाव हार चुकी हैं.

11 फरवरी को आए नतीजों में आम आदमी पार्टी को दिल्ली की 70 सीटों में से 62 सीटों पर जीत मिली है. वहीं आप की मुख्य प्रतिद्वंदी भाजपा केवल 8 सीटों पर ही सिमट कर रह गई. कांग्रेस का लगातार दूसरे विधानसभा चुनाव में खाता भी नहीं खुला. जिसके बाद दिल्ली कांग्रेस प्रभारी पीसी चाको और प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने इस्तीफे की पेशकश कर दी.

share & View comments