लखनऊ : यूपी कांग्रेस की प्रभारी प्रियंका गांधी 12 फरवरी को आजमगढ़ दौरे पर रहेंगी. वह इस दौरान उन पीड़ितों से मिलेंगी जिन पर बीते दिनों एंटी सीएए प्रोटेस्ट के दौरान पुलिस ने आंसू गैस व लाठीचार्ज किया था. प्रियंका का ये दौरा इसलिए चर्चा में है क्योंकि आजमगढ़ पूर्व सीएम व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की संसदीय सीट है. बीते दिनों कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग की ओर से अखिलेश यादव के खिलाफ पोस्टर लगाए गए थे, जिसके कारण सपा व कांग्रेस में खींचातानी चल रही है.
कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग ने आजमगढ़ सांसद अखिलेश यादव के लापता होने के पोस्टर लगाए थे. इन पोस्टरों में लिखा गया है, ‘सीएए- एनआरसी विरोधी प्रदर्शनों के दौरान मुस्लिम महिलाओं पर हुई पुलिसिया बर्बरता पर अखिलेश यादव चुप क्यों हैं और लोकसभा चुनाव के बाद से आजमगढ़ से लापता हैं. इस पोस्टर के खिलाफ समाजवादी पार्टी के नेताओं में उबाल है. वह सोशल मीडिया पर कांग्रेस के खिलाफ प्रतिक्रिया लिख रहे हैं.
The Congress Party continues to show how it is selfish, immature and irresponsible to the point of being offensive.
At a time when India is wracked by deep social and political divisions, the Congress remains blissfully unware of who to oppose and how to oppose them!#Congress
— Prof. Ali Khan Mahmudabad (@Mahmudabad) February 8, 2020
यूपी कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष शाहनवाज आलम ने दिप्रिंट से बातचीत में कहा , ‘आजमगढ़ के मुस्लिम जानना चाहते हैं कि पुलिसिया कार्रवाई के बाद से सांसद अखिलेश यादव अब तक अपने लोकसभा क्षेत्र क्यों नहीं पहुंचे हैं. वहीं यहां के पूर्व सांसद व उनके पिता मुलायम सिंह यादव तो सांसद में मोदी की तारीफ कर चुके हैं. ऐसे में यहां के मुस्लिम सपा पर क्यों भरोसा करें. इसी कारण कांग्रेस पीड़ितों के हक की आवाज सड़क से लेकर कोर्ट तक उठा रही है और अब प्रियंका गांधी खुद यहां पीड़ितों से मिलने आ रही हैं.’
एनएचआरसी ने भेजा नोटिस
कांग्रेस की ओर से जारी प्रेस नोट में कहा गया कि कांग्रेस की शिकायत पर नागरिकता संशोधन अधिनियम/एनआरसी के खिलाफ चल रहे शांतिपूर्ण-लोकतांत्रिक आंदोलन के दौरान पुलिसिया हिंसा और उत्पीड़न पर यूपी के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को मानवाधिकार आयोग ने नोटिस भेजा है. एनएचआरसी की ओर से दोनों को तलब करते हुए 6 सप्ताह के भीतर जबाब मांगा है. इस सिलसिले में एनएचआरसी की ओर से प्रियांका गांधी को पत्र भेजकर अवगत कराया है कि उनकी शिकायत पर कार्यवाही हो रही है. पिछले दिनों राहुल गांधी व प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने एनएचआरसी मिलकर शिकायत दर्ज करवाई थी.
यह भी पढ़ें : उमर और महबूबा मुफ्ती को पीएसए के तहत आरोपी बनाने का कोई आधार नहीं : प्रियंका गांधी
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू ने बताया कि पिछले दिनों आज़मगढ़ के बिलरियागंज में शांतिपूर्ण तरीके से चल रहे आंदोलन का पुलिस ने बर्बर तरीके से दमन किया. ऐसे में अब 12 फरवरी को महासचिव प्रियंका गांधी आज़मगढ़ पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात करेंगी. अजय लल्लू के मुताबिक, कांग्रेस यूपी के सभी पीड़ितो के लिए ये लड़ाई लड़ती रहेगी .