नई दिल्ली: नागरिकता संशोधित कानून के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में महिलाओं के सबसे बड़े प्रदर्शन के दौरान शनिवार को एकबार फिर गोली चली है. गोली चलाने वाले शख्स को पुलिस ने तत्काल हिरासत में ले लिया है. इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है.
डीसीपी चिनमय बिसवल ने बताया कि गोली चलाने वाले युवक ने हवा में फायरिंग की थी, पुलिस ने उसे तुरंत ही अपनी गिरफ्त में ले लिया है.
शाहीन बाग में हुई इस गोलीबारी पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर गृहमंत्री अमित शाह को निशाने पर लिया है. उन्होंने ट्वीट किया,’ अमित शाह जी आपने क्या हाल बना रका है हमारी दिल्ली का, दिनदहाड़े गोलियां चल रहीं हैं.’
वह आगे लिखते हैं ‘कानून व्यवस्था की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. चुनाव आते-जाते रहेंगे, राजनीति भी चलती रहे, लेकिन दिल्ली के लोगों की खातिर, कृपया कानून व्यवस्था ठीक करने पर ध्यान दीजिए.’
शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन को लेकर दिल्ली में राजनीति भी तेज हो गई है. बता दें कि 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं इसके मद्देनजर कल चुनाव आयोग की एक टीम भी हालात का जायजा लेने यहां पहुंची थी. इसीबीच कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को कहा कि सरकार संशोधित नागरिकता कानून को लेकर शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों के संशयों को दूर करने के लिए तैयार है, लेकिन यह नियमों के दायरे में होना चाहिए.
यह संभवत: पहली बार है जब किसी केंद्रीय मंत्री ने शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों से बातचीत करने की इच्छा जताई है.
प्रसाद ने ट्विटर पर कहा, ‘सरकार शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से बातचीत करने के लिए तैयार है लेकिन यह नियमों के दायरे में होना चाहिए और नरेंद्र मोदी सरकार उनसे संवाद कर सीएए के प्रति उनके सारे संदेहों को दूर करने के लिए तैयार है.’
शाहीन बाग में गोली चलाने वाले युवक ने पूछताछ में अपना नाम कपिल गुज्जर बताया है वह दिल्ली के दल्लूपुरा का रहने वाला है. युवक ने करीब शाम लगभग चार बजकर 53 मिनट पर गोली चलाई, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक व्यक्ति ने उस स्थान पर, जहां लगभग एक महीने से सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है, मंच के पीछे से गोलीबारी की.
व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.
गौरतलब है कि इससे पहले भी प्रदर्शन स्थल पर एक स्थानीय ठेकेदार बंदूक के साथ प्रदर्शन स्थल पर आया था और उसने लोगों से प्रदर्शन खत्म करने को कहा था.
इससे पहले 30 जनवरी को जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्विद्यालय में जब सीएए के खिलाफ छात्र, राजघाट तक मार्च निकालने के दौरान एक नाबालिग ने भी भीड़ पर फायरिंग की थी इस घटना में जामिया के मासकम्यूनिकेशन के एक छात्र शादाब को गोली लग गई थी जिसका इलाज एम्स के ट्रामा सेंटर में किया जा रहा है.
शाहीन बाग में पिछले डेढ़ महीने से महिलाएं प्रदर्शन कर रही हैं.