नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के कप्तान विराट कोहली ने अमेरिकी बास्केटबॉल दिग्गज कोबे ब्रायंट के निधन पर सोमवार को शोक व्यक्त किया और कहा कि वह ‘यह खबर सुनना वाकई बड़ी क्षति है’.
इंस्टाग्राम पर कोहली ने कहा कि बचपन में वह ब्रायंट को देखने के लिए जल्दी उठते थे. ‘आज इस समाचार सुनना वाकई बड़ी क्षति है. जल्दी जागने की बचपन की बहुत सारी यादें और कोर्ट में इस जादूगर को ऐसी चीजें करते देखना, जिनसे मैं मंत्रमुग्ध हो जाऊं. जीवन इतना अप्रत्याशित और अस्थिर है. उनकी बेटी जियाना का भी निधन हो गया. कोहली ने लिखा, ‘वाकई दिल तोड़ने वाला हा. उनकी आत्मा को शांति मिले और उनके परिवार को मजबूती मिले और संवेदना जताता हूं.’
नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) के दिग्गज खिलाड़ी कोबी ब्रायंट की उपनगरीय लॉस एंजिलिस में विमान क्रैश होने से मौत हो गई. वह 41 वर्ष के थे.
वेबसाइट ‘टीएमजेड’ ने इसकी जानकारी दी. हादसे में ब्रायंट की 13 वर्षीय बेटी गियाना की भी जान चली गई.
‘लॉस एंजिलिस टाइम्स’ के अनुसार हादसा कैलाबासास के पास पहाड़ियों में हुआ. हादसे में हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग मारे गए.
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, अभिनेता विन डीजल, ड्वेन जॉनसन (रॉक), गायक जस्टिन बीबर के अलावा, प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह सहित कई लोगों ने ब्रायंट के निधन पर शोक जताया है.