scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमदेशजोगबनी-विराटनगर निगरानी चौक का मोदी और ओली ने किया उद्घाटन, भारत-नेपाल रिश्तों की बेहतरी पर ज़ोर

जोगबनी-विराटनगर निगरानी चौक का मोदी और ओली ने किया उद्घाटन, भारत-नेपाल रिश्तों की बेहतरी पर ज़ोर

भारत नेपाल सीमा पर स्थित इस निगरानी चौकी का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए किया गया. मोदी ने कहा, 'यह बहुत संतोष का विषय है कि भारत-नेपाल सहयोग के अंतर्गत पचास हज़ार में से पैतालीस हज़ार घरों का निर्माण हो चुका है.'

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके नेपाली समकक्ष के पी शर्मा ओली ने मंगलवार को जोगबनी-विराटनगर में दूसरी एकीकृत निगरानी चौकी का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. भारत नेपाल सीमा पर स्थित इस निगरानी चौकी का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए किया गया.

इसका निर्माण व्यापार और लोगों की आवाजाही की सुगमता के लिये भारत की सहायता से किया गया है. एकीकृत चौकी 260 एकड़ क्षेत्र में फैली है और यहां की क्षमता प्रतिदिन 500 ट्रक है.

परियोजना की लागत 140 करोड़ रुपये आई है. इससे व्यापार में सुधार होगा तथा जनता के बीच संपर्क बेहतर होगा. पहली एकीकृत निगरानी चौकी का निर्माण वर्ष 2018 में रक्सौल-वीरगंज में हुआ था.

यह नया दशक भारत-नेपाल संबंधों का स्वर्णिम दशक बने: नरेंद्र मोदी

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने कहा, ‘हमारे दोनों देशों के स्थायी हित में बातचीत के माध्यम से सभी लंबित मुद्दों को हल करने का समय आ गया है. दोनों देशों में स्थिर और बहुसंख्यक सरकार एक उचित समय है. हमारी सरकार इस ओर भारत सरकार के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध है.’

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘यह बहुत संतोष का विषय है कि भारत-नेपाल सहयोग के अंतर्गत पचास हज़ार में से पैतालीस हज़ार घरों का निर्माण हो चुका है. हमारी आशा है कि बाकी घरों का निर्माण भी शीघ्र पूरा होगा. और इन घरों को नेपाली भाइयों और बहनों को जल्दी ही समर्पित किया जा सकेगा.’

उन्होंने कहा, ‘मेरी कामना है कि नए वर्ष में आपके सहयोग और समर्थन से हम अपने संबंधों को और ऊंचाई पर ले जाएं, और यह नया दशक भारत-नेपाल संबंधों का स्वर्णिम दशक बने.”

मोदी ने कहा, ‘भारत और नेपाल कई सीमा पार से कनेक्टिविटी परियोजनाएं जैसे रोड, रेल और ट्रांसमिशन लाइन पर काम कर रहे हैं. हमारे देशों के बीच सीमा के प्रमुख स्थानों पर एकीकृत चेक पोस्ट आपसी व्यापार और आवागमन को बहुत सुविधाजनक बना रही हैं.’

पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत पड़ोस के सभी मित्र देशों के साथ यातायात को सरल और आसान बनाने और व्यापार, संस्कृति, शिक्षा आदि जैसे क्षेत्रों में हमारे बीच संपर्क को और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.’

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

share & View comments