नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपनी सरकार के पांच साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने पहले से अच्छी सरकार चलाने का दावा किया है. केजरीवाल ने अपनी सरकार में किए कामों- खासकर शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में उपलब्धियों को गिनाया. आप के राष्ट्रीय संयोंजक ने कहा कि पिछले 9 साल में 109 एमसीडी स्कूल बंद हो गये जबकि दिल्ली सरकार ने पिछले पांच साल में 20,000 नए क्लासरूम बनाए हैं जो कि 500 नए स्कूलों के बराबर हैं.
आप प्रमुख ने स्वाथ्य क्षेत्र में अपनी उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि दिल्ली सरकार ने अब तक कुल 450 मोहल्ला क्लीनिक बनाए हैं.
उन्होंने कहा कि नगर निगम के क्लीनिकों की हालत जहां खराब है वहीं हमारे मोहल्ला क्लीनिक अच्छे से काम कर रहे हैं. निगम का काम शिक्षा, सफाई, स्वास्थ्य अथवा वित्त देखना था जिसमें वह असफल है.
केजरीवाल ने कहा, ‘हमारे टाइम में सरकार नफे में चल रही है और एक टाइम घाटे में चल रही थी.’
आप प्रमुख ने कहा कि पिछले 9 वर्षों में, एमसीडी स्कूलों में 2011-12 में 9.85 लाख से 2.5 लाख छात्रों की कमी देखी गई है और 2018-19 में घटकर 7.32 लाख बच्चे बचे हैं. इन स्कूलों की दयनीय स्थिति और रखरखाव की कमी के कारण माता-पिता ने अपने बच्चों को एमसीडी स्कूलों में भेजना बंद कर दिया है.
उन्होंने कहा, ‘इस बीच, दिल्ली सरकार के स्कूलों ने प्राइवेट स्कूलों के मुकाबले वरीयता के आधार पर बेहतर प्रदर्शन किया है.’ ’80-90 फीसदी एमसीडी के सार्वजनिक शौचालयों में बिजली, पानी, गार्ड या रखरखाव कर्मियों की कमी है और उनमें से अधिकांश बंद हैं. केजरीवाल ने कहा जबकि, हमने डीयूएसआईबी (DUSIB) के माध्यम से 20,000 नए और अच्छी तरह से बनाए गए सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण किया है.’