scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमविदेशयूक्रेन का यात्री विमान दुर्घटना में सभी 176 सवार लोगों की मौत की आशंका

यूक्रेन का यात्री विमान दुर्घटना में सभी 176 सवार लोगों की मौत की आशंका

प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चलता है कि विमान ने यूक्रेन की राजधानी कीएव के लिए उड़ान भरी थी. यह स्पष्ट नहीं है कि यह घटना ईरान-अमेरिका टकराव से जुड़ी है या नहीं.

Text Size:

तेहरान: स्थानीय मीडिया के अनुसार यूक्रेन बोइंग-7 ईरान का एक यात्री विमान तेहरान से उड़ान भरने के बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इस यात्री विमान में 170 यात्री और 10 क्रू के सदस्य सवार थे. दुर्घटना में सभी के मारे जाने की आशंका जताई गई है.ईरान के सड़क एवं परिवहन प्राधिकरण के प्रवक्ता कासिम बिनियाज ने बताया कि विमान ने ईरान की राजधानी स्थित इमाम खमनेई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी और तभी उसके एक इंजन में आग लग गई. जबकि कासिम ने बताया है कि इस विमान में 167 यात्री सवार थे.

बिनियाज ने आधिकारिक समाचार एजेंसी ‘आईआरएनए’ को बताया कि इसके पास विमान के पायलट ने नियंत्रण खो दिया, जिससे वह जमीन पर आ गिरा.

बिनियाज ने बताया कि 167 यात्री और चालक दल के नौ सदस्य यूक्रेन की राजधानी जा रहे विमान में सवार थे.

वेबसाइट ‘फ्लाइटरडार24’ के अनुसार यूक्रेन अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन की यूक्रेन 737-800 ने बुधवार सुबह उड़ान भरी थी और उसके तुरंत बाद ही वह रुक गया.

एयरनाइन ने अभी तत्काल इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चलता है कि विमान ने यूक्रेन की राजधानी कीएव के लिए उड़ान भरी थी. यह स्पष्ट नहीं है कि यह घटना ईरान-अमेरिका टकराव से जुड़ी है या नहीं.

बता दें कि जहां पर विमान दुर्घटना ग्रस्त हुआ है वहां रेस्क्यू टीम भेज दी गई है. ईरान इमरजेंसी सर्विस के पीरहोसैन कोलीवांद ने बताया कि विमान में आग लग गई है लेकिन सहायता दल को भेज दिया है कि शायद हम किसी यात्री को बचा सकें.

नागरिक उड्डयन के प्रवक्ता रजा जफरजादेह ने बताया कि तेहरान के दक्षिण-पश्चिमी इलाके में जांच दल मौजूद है.

वेबसाइट ‘फ्लाइटरडार24’ के अनुसार यूक्रेन अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन की यूक्रेन 737-800 ने बुधवार सुबह उड़ान भरी थी और उसके तुरंत बाद ही वह रुक गई.

ईरान के इराक में अमेरिकी बलों पर बैलिस्टिक मिसाइलें दागने के कुछ घंटों बाद यह हादसा हुआ है.

ईरान ने उसके रिवोल्यूशनरी गार्ड जनरल कासिम सुलेमानी के अमेरिकी हवाई हमले में मारे जाने के बाद यह कार्रवाई की हैं.

share & View comments