scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमविदेशपाकिस्तान ने भारतीय कैदियों की सूची सौंपी, भारत भी करेगा साझा

पाकिस्तान ने भारतीय कैदियों की सूची सौंपी, भारत भी करेगा साझा

दोनों देशों को एक-दूसरे की जेलों में बंद कैदियों की सूचियों का आदान-प्रदान एक साल में दो बार जरूरी होता है.

Text Size:

इस्लामाबाद: कैदियों की सूची के आदान-प्रदान के तहत पाकिस्तान ने भारत को अपनी जेलों में बंद कैदियों की सूची सौंपी है. पाक ने देश की जेल में बंद 55 नागरिकों और 227 मछुआरों समेत 282 भारतीय कैदियों की एक सूची द्विपक्षीय समझौते के तहत बुधवार को भारतीय उच्चायोग को सौंपी. भारत भी अपनी जेलों में बंद पाक कैदियों की सूची जल्दी सौंपेगा.

विदेश कार्यालय ने बताया कि यह सूची 21 मई, 2008 को पाकिस्तान और भारत के बीच हुए राजनयिक पहुंच समझौते के प्रावधानों के तहत सौंपी गई है.

साथ ही भारत ने पाकिस्तान को 4 भारतीय नागरिक कैदियों और 126 भारतीय मछुआरों की रिहाई और प्रत्यावर्तन में तेजी लाने को कहा है. इसके अलावा, पाकिस्तान को 14 भारतीय-माननीय कैदियों और 100 भारतीय मछुआरों, जो पाकिस्तान की हिरासत में हैं, को तत्काल कांसुलर एक्सेस प्रदान करने को कहा है.

सरकार ने पाकिस्तान से चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम के सदस्यों को वीजा देने में तेजी लाने और पाकिस्तान की विभिन्न जेलों में बंद भारतीय कैदियों की मानसिक स्थिति का आकलन करने के लिए उनकी पाकिस्तान यात्रा की सुविधा भी मांगी है.

दोनों देशों को एक-दूसरे की जेलों में बंद कैदियों की सूचियों का आदान-प्रदान एक साल में दो बार, एक जनवरी और एक जुलाई को करना आवश्यक होता है.

विदेश कार्यालय ने बताया कि भारत सरकार भी पाकिस्तानी कैदियों की सूची नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के साथ साझा करेगी.

(न्यूज एजेंसी भाषा के इनपुट्स के साथ)

share & View comments