पटना: बिहार में राजद के हजारों समर्थकों ने संशोधित नागरिकता कानून और प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन के तहत राज्यव्यापी बंद लागू करने की कोशिश करते हुए शनिवार को रेल तथा सड़क यातायात बाधित कर दिया.
राज्य की राजधानी पटना में पार्टी के सैकड़ों समर्थक लाठियां और पार्टी के झंडे लेकर रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों में घुस गए लेकिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें खदेड़ दिया. पार्टी समर्थकों में बच्चे भी शामिल रहे.
बिहार की विकासशील इंसान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान पटना में बेरिकेड तोड़ा गया है. बिहार में राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता पटना में प्रदर्शन कर रहे हैं.
प्रदर्शन के दौरान आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा भी प्रदर्शन में शामिल हुए और उन्होंने ट्वीट किया ‘अपना गला में गांती नहीं, बिलईया को बांधे झुल्ला.’ कुशवाहा ने आगे लिखा, नरेंद्र मोदी जी बेरोजगारी, भुखमरी, बदहाली, महंगाई, गिरती जीडीपी, अशिक्षा, कुपोषण, हत्या, लूट, ब्लात्कार से उबारने और दुश्मनों को सबक सिखाने के लिए लोगों ने आपको जनादेश दिया था, न कि सीएए से विदेशियों को भारत लाने के लिए!’
कुशवाहा ने आगे कहा, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के करोड़ो लोगों को भारत में लायेंगे तो उन्हें कहां बसायेंगे, उनके लिए रोटी, कपड़ा और मकान का बंदोबस्त कैसे करेंगे, और यहां के नौजवानों के रोजगार का क्या होगा?’
‘नीतीश कुमार और एनडीए के अन्य दर अब लोगों को बरगलाकर भाजपा के लिए डैमेज कंट्रोल करने की असफल कोशिश में लगे हैं, साज़िश के तहत संसद में साथ देते हैं और लोगों के सामने विरोध का ढ़ोंग करते हैं.’
"अपना गला में गांती नहीं, बिलईया को बांधे झुल्ला !"
मा. PM @narendramodi जी,
बेरोजगारी, भुखमरी, बदहाली, महंगाई, गिरती GDP, अशिक्षा, कुपोषण, हत्या, लूट, ब्लात्कार से उबारने और दुश्मनों को सबक सिखाने के लिए लोगों ने आपको जनादेश दिया था, न कि #CAA से विदेशियों को भारत लाने के लिए! https://t.co/RtGma0RLAV pic.twitter.com/75eAnd2elV
— Upendra Kushwaha (@UpendraRLSP) December 21, 2019
वहीं नवादा में बंद समर्थकों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर प्रदर्शन किया. उन्होंने वहां सड़क पर पहिए जलाए जिससे वाहनों का आवागमन बाधित हुआ. प्रदर्शनकारियों ने मुजफ्फरपुर के जीरो मील चौक पर भी प्रदर्शन किया.अररिया और पूर्वी चम्पारण जिलों में बंद समर्थकों के रेल की पटरियों पर बैठने की खबरें मिली हैं.
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जितेंद्र कुमार ने कहा, ‘राज्य के सभी जिलों में पर्याप्त बलों की तैनाती की गई और संबंधित अधिकारियों के समक्ष परेशानी खड़ी करने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति से सख्ती से निपटने के लिए कहा है.’
मुख्य विपक्षी दलों द्वारा बुलाए बिहार बंद से महज दो दिन पहले वाम दलों ने राज्यव्यापी बंद बुलाया था.
राजद ने पहले 22 दिसंबर को बंद का आह्वान किया था लेकिन रविवार को पुलिस भर्ती परीक्षाओं के मद्देनजर उसने एक दिन पहले बंद का आह्वान किया.
बिहार: विकासशील इंसान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पटना में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान बैरिकेड तोड़ दिए। #CitizenshipAmendmentAct pic.twitter.com/LhHXIEghAH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 21, 2019
शुक्रवार रात को विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओं ने बंद के लिए समर्थन जुटाने के वास्ते हाथों में मशाल लेकर शहर में मार्च निकाला था. उन्होंने बंद को ‘केंद्र की नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के हमलों से संविधान को बचाने की कवायद’बताया है.
यादव ने कहा था,’यह शांतिपूर्ण प्रदर्शन होगा, लेकिन अगर राज्य पुलिस किसी तरह की ज्यादती करती है तो इसका जवाब दिया जाएगा’.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)