scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमविदेशनागरिकता कानून के मसले पर पोम्पियों ने कहा- हम भारतीय लोकतंत्र का सम्मान करते हैं

नागरिकता कानून के मसले पर पोम्पियों ने कहा- हम भारतीय लोकतंत्र का सम्मान करते हैं

शीर्ष अमेरिकी राजनयिक माइक पोम्पियो ने भारत में सीएए को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन पर एक सवाल का जवाब देते हुए ये बातें कही.

Text Size:

नई दिल्ली : अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने भारत में नागरिकता संशोधन कानून पर टिप्पणी करते हुए कहा कि भारत में इस पर गरमागरम बहस हो रही है. इस मुद्दे को उठाते हुए उन्होंने कहा कि भारत ही नहीं पूरे विश्व में यूएस का एक ही स्टैंड रहेगा. वह भारत के लोकतंत्र का सम्मान करते हैं. शीर्ष अमेरिकी राजनयिक ने भारत में विरोध प्रदर्शन पर एक सवाल का जवाब देते हुए ये बातें कही.

पोम्पियो ने बुधवार को रक्षा सचिव मार्क स्कॉट के साथ अपने समकक्ष भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मेजबानी की.

अमेरिका के एक शीर्ष राजनयिक ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका भारतीय लोकतंत्र का सम्मान करता है, क्योंकि नागरिकता और धार्मिक स्वतंत्रता जैसे मुद्दों पर देश के अंदर उनकी तीव्र बहस हो रही है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में नागरिकता कानून पर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए माइक पोम्पियो ने कहा कि हम हमेशा से अल्पसंख्यकों के हितों की चिंता करते हैं और हर जगह उनके धार्मिक अधिकारों की रक्षा के लिए खड़े होंगे. वह भारत के लोकतंत्र का सम्मान करते हैं क्योंकि उन्होंने इस मसले पर पर्याप्त और सशक्त बहस की है. इस मुद्दे पर ना सिर्फ भारत बल्कि पूरे विश्व में यूएस का एक ही स्टैंड रहेगा.

माइक पोम्पियो के द्वारा नागरकिता संशोधन कानून का मुद्दा उठाए जाने पर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि अगर आप इस विधेयक पर हुई बहस को देखें तो आप पाएंगे कि कुछ देशों में प्रताड़ित होने वाले अल्पसंख्यकों की मुश्किलों के समाधान के तौर पर इसे लाया गया है. अगर आप देखेंगे कि ये देश कौन से हैं और ये अल्पसंख्यक कौन से हैं, तो आप समझ जाएंगे कि कुछ धर्मों के लोगों को क्यों चुना गया है.

उन्होंने कहा कि हम आंतकवाद पर भारत सरकार के साथ अपनी साझेदारी के बारे स्पष्ट हैं, चाहे यह पाकिस्तान में पैदा हो रहा हो या किसी और जगह. हम अमेरिकियों को आतंकवाद से बचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

(न्यूज एजेंसी पीटीआई के इनपुट्स के साथ)

share & View comments