नई दिल्ली: महिला सुरक्षा को लेकर संसद में चर्चा हुई. लोकसभा में हैदराबाद में पशु चिकित्सक के साथ हुए बलात्कार और हत्या का मुद्दा उठाया गया. लेकिन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि देश में जो घटनाएं हो रही हैं उसपर संसद भी चिंतित है.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, ‘ऐसी घटनाएं हमें चिंतित करती है. संसद हमेशा ऐसी घटनाओं पर चिंतित रही है. हम सब भी मां-बेटी के साथ हो रहे ऐसे अपराध की निंदा करते हैं.’
उन्होंने कहा, ‘देश में किसी भी राज्य में ऐसी घटनाएं न हो इसके लिए अगर हमें नए कानून भी बनाने पड़े तो पूरा सदन इसके लिए तैयार है.’
हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सक की हत्या और बलात्कार मामले पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा, ‘इस घटना ने पूरे देश को शर्मसार किया है. इससे सभी को दुख पहुंचा है. जो भी दोषी है उसे कड़ी से कड़ी सजा होगी.’
राजनाथ सिंह ने कहा, महिलाओं के साथ हो रहे अपराध की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए हम कानून बनाने के लिए भी तैयार हैं. अगर सदन चाहता है तो हम भी तैयार हैं.’
Defence Minister Rajnath Singh in Lok Sabha on rape & murder of woman veterinary doctor: To control and eliminate such crimes against women, we are ready to make the kind of law which the entire House agrees to. https://t.co/yFtLdDZOVy
— ANI (@ANI) December 2, 2019
वहीं दूसरी तरफ राज्य सभा में महिला सुरक्षा पर कई सांसदों ने सदन में अपनी अपनी चिंताएं जाहिर की है. कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कोई भी सरकार और राज्य नहीं चाहती कि इस तरह की कोई घटना हो. ये समस्या सिर्फ कानून बनाकर हल नहीं की जा सकती है. इससे निपटने के लिए हमें एकसाथ मिलकर काम करना होगा.
GN Azad, Congress in Rajya Sabha, on rape&murder of veterinary doctor: No govt or leader would want that such incident occurs in their state.This problem can't be solved by just making laws. To eradicate such acts, there's a need that we take a stand together against such crimes. pic.twitter.com/wMLiwW6xhL
— ANI (@ANI) December 2, 2019
राज्य सभा के सभापति एम वेंकैया नायडु ने कहा कि इस तरह की घटना शर्मसार करने वाली है. हमने कई कानून बना लिए हैं लेकिन इससे कोई फायदा होता दिख नहीं रहा है. इसके लिए कुछ और करने की जरूरत है.
नायडु ने कहा कि हमें अब कोई नए कानून बनाने की जरूरत नहीं है. हमें राजनीतिक, प्रशासनिक, सामाजिक इच्छाशक्ति दिखाने की जरूरत है.
Rajya Sabha Chairman M Venkaiah Naidu on crimes against women: What is required is not a new bill. What is required is political will, administrative skill, change of mindset and then go for kill of the social evil. pic.twitter.com/Em1GDFMusv
— ANI (@ANI) December 2, 2019
कांग्रेस सांसद एमी यागनिक ने कहा कि मैं प्रार्थना करती हूं कि सभी सिस्टम, न्यायपालिका, विधायिका और कार्यपालिका एक साथ आए और इसपर काम करें.
समाजवादी पार्टी से राज्य सभा सांसद जया बच्चन ने कहा कि मुझे लगता है कि यह समय है जब लोग चाहते हैं कि सरकार उचित और निश्चित जवाब दे. जया ने कहा कि ऐसे लोगों को सार्वजनिक तौर पर लिंच कर देना चाहिए.
Rajya Sabha MP Jaya Bachchan: These type of people (the accused in rape ) need to be brought out in public and lynched https://t.co/2QcQh1FugY
— ANI (@ANI) December 2, 2019
विजिला सत्यानंथ ने कहा कि देश बच्चों और महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं रह गया है. जिन चार लोगों ने ये अपराध किया है उन सब को 31 दिसंबर से पहगले फांसी दे देनी चाहिए. उन्होंने फार्स्ट ट्रैक कोर्ट की मांग की और कहा कि देरी से मिलने वाला न्याय को कोई फायदा नहीं होता.
हैदराबाद की घटना के विरोध में सड़क पर उतरे कई संगठन
संसद के साथ-साथ सड़क पर भी हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सक के साथ हुई घटना के विरोध में लोग आ गए हैं. कई संगठन इसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. हैदराबाद में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने प्रदर्शन कर रहे हैं.
Hyderabad: Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad (ABVP) holds protest against rape & murder of woman veterinary doctor pic.twitter.com/BQ1h55I21I
— ANI (@ANI) December 2, 2019
दिल्ली के जंतर-मंतर पर ऑल इंडिया स्टूडेंट्स असोसिएशन महिलाओं के साथ हो रहे अपराध को लेकर प्रदर्शन कर रहा है. स्टूडेंट कह रहे हैं – ‘वी वांट जस्टिस फॉर वूमेन.’
Delhi: All India Students Association (AISA) holds protest at Jantar Mantar over crimes against women. A student says, "We want justice for women". pic.twitter.com/pOA9ZM5jYA
— ANI (@ANI) December 2, 2019
बंगलुरू में महिला संगठन बच्चों और महिलाओं के साथ हो रहे अपराध को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहा है.
महिला सुरक्षा सहित अन्य मुद्दों पर रास में चर्चा कराने के लिए विभिन्न दलों के सदस्यों ने दिए नोटिस
महिला सुरक्षा सहित अन्य मुद्दों पर राज्यसभा में चर्चा कराने की मांग के लिए विभिन्न दलों के सदस्यों ने सभापति को नोटिस दिए है.
भाजपा के प्रभात झा और आप के संजय सिंह ने महिला सुरक्षा के मुद्दे पर और विभिन्न दलों के सदस्यों ने अन्य मुद्दों पर राज्यसभा में चर्चा कराने की मांग की है.
राजद के मनोज झा ने दिल्ली विश्वविद्यालय में तदर्थ और संविदा नियुक्ति प्रक्रिया से शिक्षक समुदाय को हो रही परेशानियों का मुद्दा शून्य काल मे उठाने की अनुमति माँगी है.
भाकपा के बिनोय विश्वम ने प्याज और दाल सहित रोजमर्रा की अन्य उपभोक्ता वस्तुओं की कीमतों में भारी इजाफे से बढ़ी महंगाई के मुद्दे पर कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस देकर चर्चा कराने की माँग की है.
उच्च सदन की सोमवार की संशोधित कार्यसूची के अनुसार विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) संशोधन विधेयक, दादर और नगर हवेली में दमन दीव के विलय सम्बंधी विधेयक और ई-सिगरेट को प्रतिबंधित करने संबंधी विधेयक सदन में चर्चा और पारित कराने के लिए पेश किये जाएंगे. ये विधेयक लोकसभा से पहले ही पारित हो चुके हैं.
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)