कोयंबटूर: तमिलनाडु के मेट्टुपलायम में भारी बारिश के कारण एक दीवार के चार मकानों पर गिरने से चार महिलाओं सहित कम से कम पंद्रह लोगों की मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि हादसे के समय इन घरों में 12 लोग थे. भारी बारिश के कारण पूरी तरह कमजोर पड़ चुकी निजी परिसर की दीवार गिर गई.
Coimbatore District: #TamilNadu Government announces compensation of Rs 4 lakhs each to families of those who have lost their lives in wall collapse in Mettupalayam. #Tamilnadurains https://t.co/pc73gJU5De
— ANI (@ANI) December 2, 2019
बताया गया है कि बचाव कर्मियों ने अभी तक पंद्रह शव बरामद किए गए हैं.
तमिलनाडु सरकार ने इस घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 4-4 लाख के मुआवज़े का एलान किया है.
घटना के बाद बचाव कार्य अभी जारी है. कई लोगों के और भी फंसे होने की संभावना जताई जा रही है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अनुमान लगया है कि उत्तरपूर्वी हवाओं के मजबूत होने के कारण, अगले 2 दिनों के दौरान तमिलनाडु पर भारी से बहुत भारी वर्षा की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है.
India Meteorological Department: Due to convergence of strong northeasterly winds, the ongoing heavy to very heavy rainfall activity over Tamil Nadu is very likely to continue during next 2 days.
— ANI (@ANI) December 2, 2019
रविवार से ही तमिलनाडु में काफी बारिश हो रही है. लोगों के घरों में पानी जमा हो गया है. राज्य के चैन्नई शहर में भारी बारिश के कारण लोगों के घरों में पानी घुस गया है.
Tamil Nadu: Water entered houses in Chennai, streets left waterlogged after the city received heavy rainfall last evening. Visuals from Korattur in Chennai. pic.twitter.com/wFTGFVjy3r
— ANI (@ANI) December 2, 2019
बताया जा रहा है कि भारी बारिश के कारण ही दीवार गिरी है जिससे इस घटना के दौरान कई लोगों की मौत हुई है.
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)