शी जिनपिंग चाहते हैं कि चीन की छवि ‘भरोसेमंद, पंसदीदा और सम्मानजनक’ हो. विचार बहुत नेक है. वह इसे ऐसे हासिल कर सकते हैं: सबसे पहले, चीनी राजनयिकों को कहें कि वे राजनयिक ही रहें, वुल्फ वॉरियर न बनें. दूसरा, कोविड वायरस की उत्पत्ति के बारे में पारदर्शिता अपनाएं और तीसरा, अपने पड़ोसियों के लिए सिरदर्द न बनें.
होम50 शब्दों में मतशी जिनपिंग चाहते हैं चीन की छवि 'भरोसेमंद' हो, वो कोरोनावायरस की उत्पत्ति से शुरू कर सकते हैं
