भारत का अधिकार है कि वह डब्ल्यूएचओ के अधिक कोविड मौतों के अनुमान पर सवाल उठाए. हमारी आधिकारिक संख्या सटीक नहीं हैं लेकिन यह कहना कि वह लगभग 10 गुना ज्यादा हैं, हास्यास्पद है. जैसा कि चीन में कम लोग मारे गए. डब्ल्यूएचओ ने खुद को कोविड के दौरान महिमा में शामिल नहीं किया है. यह उसकी गड़बड़ियों की लिस्ट में जुड़ जाता है.
होम50 शब्दों में मतWHO का भारत में 10 गुना ज्यादा कोविड की मौतों का आकलन हास्यास्पद है. भारत को सवाल करने का अधिकार है
WHO का भारत में 10 गुना ज्यादा कोविड की मौतों का आकलन हास्यास्पद है. भारत को सवाल करने का अधिकार है
दिप्रिंट का 50 शब्दों में सबसे तेज नजरिया.
Text Size:
share & View comments
