कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ उनके मंत्री केएस ईश्वरप्पा का राज्यपाल से शिकायत करना भाजपा की आपसी लड़ाई को दिखाता है और ये शासन को कमजोर करेगा. येदियुरप्पा विश्वसनीयता के संकट से गुजर रहे हैं जिसमें भ्रष्टाचार के मामले और घोटाले उन्हें फिर से डरा रहा है. भाजपा के आलाकमान की चुप्पी उनके लिए कड़ा संदेश है.
छोटी बचत पर ब्याज दरों में कमी करने का फैसला वापस, इसने मोदी सरकार की साहसिक सुधारक की छवि को नुकसान पहुंचाया
राजनीतिक जोखिम जो भी हो लेकिन मोदी सरकार ने सुधार को लेकर अपनी प्रतिबद्धता वाली छवि को भारी नुकसान पहुंचाया है. कृषि बिलों के बाद लेबर कोड को टालने का मतलब है कि दो बड़े सुधार ठंडे बस्ते में डाल दिए गए हैं. और अब छोटी बचत पर ब्याज दरों में कमी करने का फैसला वापस लेना दिखाता है कि ये किसी मजबूत सरकार का नहीं बल्कि ऐसी सरकार का निर्णय है जो चुनाव को देखकर काम करती है.