व्लादिमीर पुतिन की सैन्य लामबंदी, परमाणु धमकी, यह संकेत देने के लिए है कि वह यूक्रेन पर पश्चिम के साथ विनाशकारी युद्ध का जोखिम उठाने को तैयार हैं. लेकिन रूस की सैन्य विफलताओं और ढहती अर्थव्यवस्था का मतलब है कि चेतावनी विश्वसनीय नहीं है. पुतिन को एक चेहरा बचाने का एक रास्ता खोजने की जरूरत है – एक युद्ध को आगे बढ़ाने के लिए नहीं जो वह पहले ही गंवा चुके हैं.