उत्तराखंड सुरंग ढहने की कवरेज अजीब है. टीवी पर ‘कुछ ही घंटों में, दिन ढलने तक, 48 घंटे’ के अंदर मजदूर बाहर आ जाएंगे. इसे कवर करने वालों को थोड़ा रुकना चाहिए और राहत की सांस लेनी चाहिए. यह एक मुश्किल और जटिल बचाव अभियान है जिसमें 41 जिंदगियां दांव पर लगी हैं.
होम50 शब्दों में मतउत्तराखंड बचाव अभियान को कवर करने वाले टीवी चैनलों को थोड़ा ठहरना चाहिए, 41 जिंदगियां दांव पर हैं
