उत्तर प्रदेश और हरियाणा ने दिल्ली पर खराब कोरोनावायरस सीमा प्रतिबंध के जरिए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) की अवधारणा का मजाक बना रखा है. एनसीआर मिला हुआ क्षेत्र है. लाखों लोगों का यहां रहने और जीवनयापन के लिए बेरोकटोक आना-जाना होता है. लोगों को असुविधा पहुंचाने वाले तुगलकी आदेशों को अदालत या केंद्र सरकार को रद्द करना चाहिए.
होम50 शब्दों में मतयूपी, हरियाणा ने एनसीआर की अवधारणा का मजाक बना रखा है, लोगों को तंग करने वाले तुगलकी फरमान रद्द होने चाहिए
