scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होम50 शब्दों में मततीसरा मोर्चा एक नाकाम विचार, भारत में केवल कांग्रेस या BJP के साथ ही गठबंधन सरकार स्थिर

तीसरा मोर्चा एक नाकाम विचार, भारत में केवल कांग्रेस या BJP के साथ ही गठबंधन सरकार स्थिर

दिप्रिंट का 50 शब्दों में सबसे तेज़ नज़रिया.

Text Size:

2024 के चुनाव में भाजपा विरोधी मोर्चे का गठन सिर्फ कहने में आसान है. चुनाव पूर्व राष्ट्रीय स्तर पर किसी महागठबंधन को कांग्रेस का समर्थन कभी नहीं मिला. तीसरा मोर्चा एक आजमाया जा चुका नाकाम विचार है. भारत का राजनीतिक इतिहास बताता है कि गठबंधन सरकारों की स्थिरता के लिए उसमें कांग्रेस या भाजपा की अहम मौजूदगी जरूरी है. मतदाता स्थिरता पर ही दांव लगाते हैं.

 

 

share & View comments