लोकतंत्र कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई से म्यांमार की सेना देश के राजनीतिक विरोध को सशस्त्र संघर्ष की ओर ले जा रही है. सेना ने पहले से ही उग्र विद्रोहों को भड़काया और आर्थिक पतन को जन्म दिया. चीन के डर से नई दिल्ली ने अपनी आलोचना रोक दी. भारत को आसियान देशों के साथ मिलकर काम करना चाहिए ताकि म्यांमार को विघटन की ओर ले जाने के खिलाफ सेना को चेतावनी दी जा सके.