युवा नेता सुष्मिता देव का कांग्रेस छोड़ना पार्टी की दिक्कतों को सामने लाता है- जो कि नेतृत्व और दिशा की कमी और योग्य लोगों को बनाए रखने की अक्षमता को दिखाता है. कांग्रेस को एक परिवार से ऊपर उठकर देखना होगा और आंतरिक लोकतंत्र कायम करना होगा. जैसा कि कपिल सिब्बल ने कहा कि पार्टी सबकुछ जानकर भी अनजान है.
होम50 शब्दों में मतसुष्मिता देव का कांग्रेस छोड़ना पार्टी की अक्षमता को दिखाता है, परिवार से आगे बढ़कर सोचने की जरूरत
