scorecardresearch
Friday, 26 April, 2024
होम50 शब्दों में मतड्रग मामले में रिया चक्रवर्ती जमानत की हकदार थीं, NCB के आरोप कानून का मजाक बनाने वाले थे

ड्रग मामले में रिया चक्रवर्ती जमानत की हकदार थीं, NCB के आरोप कानून का मजाक बनाने वाले थे

दिप्रिंट का महत्वपूर्ण मामलों पर सबसे तेज नज़रिया.

Text Size:

ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती जमानत की हकदार थीं और बॉम्बे हाईकोर्ट ने बेल देते समय फिर से आश्वस्त करते हुए उनके खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों को असल में खारिज कर दिया. यह आदेश NCB के लिए एक जोरदार तमाचा है. और एकदम सही हैं, क्योंकि रिया के खिलाफ आरोप कानून का मखौल उड़ाने वाले थे.

एससी का शाहीन बाग ऑर्डर दिल्ली, केंद्र सरकारों को सही तौर पर दोषी ठहराता है, विरोध-प्रदर्शनों को संभालना कोर्ट का काम नहीं 

उच्चतम न्यायालय का शहीन बााग फैसला विरोध करने और सार्वजनिक स्थान को अवरुद्ध करने के अधिकार के बीच उचित संतुलन बनाए रखने की बात करता है. यह सीएए विरोधियों से बातचीत करने में नाकाम रहने पर दिल्ली और केंद्र सरकारों को सख्त तरीके से दोषी भी ठहराता है. लोकतंत्र में विरोध-प्रदर्शनों से निपटने का काम न्यायालय का नहीं होता.

 

share & View comments