scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होम50 शब्दों में मतचीन के खिलाफ सीडीएस रावत का सैन्य विकल्प का बयान नासमझी भरा है, बयानबाजी राजनीतिज्ञों का काम है न कि सैन्य नेतृत्व का

चीन के खिलाफ सीडीएस रावत का सैन्य विकल्प का बयान नासमझी भरा है, बयानबाजी राजनीतिज्ञों का काम है न कि सैन्य नेतृत्व का

दिप्रिंट का महत्वपूर्ण मामलों पर सबसे तेज नज़रिया.

Text Size:

सीडीएस बिपिन रावत का एलएसी पर चीन के खिलाफ सैन्य विकल्प का प्रयोग करने का धमकी भरा बयान नासमझी है. राजनीतिज्ञों से आम तौर पर बयानबाजी की उम्मीद की जाती है, सैन्य नेतृत्व से नहीं. एक अधिक शक्तिशाली रक्षाबल के खिलाफ कार्रवाई का आह्वान, वह भी जब बातचीत के माध्यम से सीमा संघर्ष को हल करने के प्रयास जारी हैं. यह काउंटर प्रोडक्टिव है.

share & View comments