scorecardresearch
Tuesday, 7 May, 2024
होम50 शब्दों में मतकूनों में ज़िंदा बचे चीतों से हटाया गया रेडियो कॉलर, लगता है सरकार चलते-फिरते नीतियां बदल रही है

कूनों में ज़िंदा बचे चीतों से हटाया गया रेडियो कॉलर, लगता है सरकार चलते-फिरते नीतियां बदल रही है

दिप्रिंट का 50 शब्दों में सबसे तेज़ नज़रिया.

Text Size:

चीतों की मौत के बाद अब रेडियो कॉलर को दोषी ठहराया जा रहा है और ज़िंदा बचे पशुओं से बिना किसी मजबूत वैज्ञानिक प्रमाण के इसे हटा दिया गया है. यह दावा करने के बाद कि उनकी मृत्यु प्राकृतिक कारणों से हुई. अनुमान मुश्किल है, इसके केंद्र में विज्ञान को होना चाहिए. ऐसा लगता है कि सरकार चलते-फिरते नीतियां बदल रही है.

share & View comments