scorecardresearch
Monday, 1 July, 2024
होम50 शब्दों में मतप्रश्नकाल का न होना अलोकतांत्रिक है, सरकार सवालों से भागती हुई नज़र नहीं आनी चाहिए

प्रश्नकाल का न होना अलोकतांत्रिक है, सरकार सवालों से भागती हुई नज़र नहीं आनी चाहिए

दिप्रिंट का महत्वपूर्ण मामलों पर सबसे तेज नज़रिया.

Text Size:

संसद के मानसून सत्र में प्रश्नकाल का नहीं होना मनमाना और अलोकतांत्रिक है. सांसदों को सवाल पूछने से रोकना इस मजबूत संस्था को कमज़ोर करेगा. मोदी सरकार को खुद को इस तरह प्रस्तुत नहीं करना चाहिए जैसे कि वो गिरती अर्थव्यवस्था, कोविड के प्रबंधन और राष्ट्रीय सुरक्षा पर जवाब देने से भाग रही हो.

share & View comments

1 टिप्पणी

  1. आप लोग औरों से बेहतर कर रहे हैं। निरंतरता बनाए रखे आज नहीं तो कल पत्रकारिता के क्षेत्र में पुनर्जागरण अवश्य होगा।

Comments are closed.