विपक्षी नेता एलेक्सेई नवेलनी को दो साल के लिए जेल में रखने का रूस का फैसला राष्ट्रपति पुतिन की बढ़ती अस्वीकार्यता के प्रतीक के तौर पर उन्हें और ज्यादा ताकतवर ही बनाएगा. अधिनायकवादी नेताओं को, खासकर रूस जैसे खामियों से भरे लोकतंत्र में, इतिहास को भुलाना नहीं चाहिए. अगर विपक्ष को जगह नहीं दी गई तो आम लोगों में बढ़ती नाराजगी देश को खत्म कर सकती है.
यह भी पढें: पानी पर अलग अलग चार्ज लगाना ठीक है. इससे जल वितरण व्यवस्था बेहतर होगी