पिनराई विजयन के तहत एलडीएफ ने दिखाया कि कैसे जवाबदेह प्रशासन, कल्याणकारी काम की कुशल डिलीवरी और मजबूत व्यक्तित्व केंद्रित नेतृत्व से कम्युनिस्ट भी स्मार्ट राजनीति कर सकते हैं. विजयन का कोविड पर फोकस जीत के बाद साबित करता है कि उनकी सूझ-बूझ कैसे सही थी. जो कि कांग्रेस नहीं कर सकी, केरल ने यह भी रेखांकित किया है कि कांग्रेस किस तरह दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से सिकुड़ रही है.
होम50 शब्दों में मतपिनराई विजयन की सूझ-बूझ दिखाती है किस तरह कम्युनिस्ट भी स्मार्ट राजनीति कर सकते हैं
