पाकिस्तान ने आखिरकार भारतीय मानवीय सहायता को वाघा से अफगानिस्तान तक ले जाने की अनुमति देकर सही काम किया है. अगला कदम व्यापार को सामान्य करने का होना चाहिए. 2019 में, पाकिस्तान ने अपनी अर्थव्यवस्था को नुकसान की कीमत पर भारत से आयात बंद कर दिया था. टॉप पाकिस्तानी उद्योगपति अब व्यापार को फिर से शुरू करने की मांग कर रहे हैं. इस्लामाबाद को उनकी पुकार पर ध्यान देना चाहिए.
होम50 शब्दों में मतपाकिस्तान का अफगानिस्तान को भारत की मदद की इजाजत देना सही कदम, अब उद्योगपतियों की सुने
