scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होम50 शब्दों में मतअखिल गोगोई मामले में एनआईए कोर्ट की टिप्पणी यूएपीए के दुरुपयोग पर एक कड़ी फटकार है

अखिल गोगोई मामले में एनआईए कोर्ट की टिप्पणी यूएपीए के दुरुपयोग पर एक कड़ी फटकार है

दिप्रिंट का 50 शब्दों में सबसे तेज़ नज़रिया.

Text Size:

असम के एक्टिविस्ट-राजनेता अखिल गोगोई के खिलाफ यूएपीए के आरोपों पर एनआईए कोर्ट की टिप्पणी कानून का जमकर दुरुपयोग किए जाने पर एक कड़ी फटकार है. झूठे आरोपों में जेलों में बंद अन्य लोगों के मामले में यह एक नजीर बननी चाहिए. सीएए का विरोध करना नागरिकों का मौलिक अधिकार था, न कि देशद्रोह वाला कोई कृत्य.


यह भी पढ़ें: शी जिनपिंग अब ‘ब्लडशेड’ की बात कर रहे हैं, यह आधुनिक नेता की भाषा नहीं है


 

share & View comments