scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होम50 शब्दों में मतसोशल मीडिया के दौर में अदालतों की निंदा के पैमाने को फिर से परिभाषित किए जाने की जरूरत है

सोशल मीडिया के दौर में अदालतों की निंदा के पैमाने को फिर से परिभाषित किए जाने की जरूरत है

दिप्रिंट का महत्वपूर्ण मामलों पर सबसे तेज नज़रिया.

Text Size:

हमें लगता है कि कॉमेडियन के क्रिटिकल ट्वीट, हालांकि वो आपत्तिजनक है- को अटार्नी जनरल के मत के हिसाब से सुप्रीम कोर्ट आपराधिक अवमानना मान लेगी. सोशल मीडिया के दौर में अदालतों की निंदा के पैमाने को फिर से परिभाषित किए जाने की जरूरत है. अवमानना के कानून को बेहद संयम और न्याय के लिए अवरोध पैदा करने की स्थिति में ही इस्तेमाल किया जाना चाहिए.

अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए मोदी सरकार के नए कदमों की टाइमिंग और फोकस दोनों सही है

मोदी सरकार आर्थिक पैकेज सही समय पर लाई है. सरकार ने माना कि अर्थव्यवस्था अभी सामान्य स्थिति की तरफ बढ़ रही है और इसके लिए इंसेंटिव देना जरूरी है. न केवल डिमांड बढ़ाना बल्कि इसका लक्ष्य स्थानीय उत्पादन को भी बढ़ाना है. यह एक जटिल रणनीति है लेकिन भारत की वित्तीय स्थिति को देखते हुए ये ठीक कदम है.

लद्दाख में सकारात्मक कदम, चीन और भारत दोनों को अब संघर्ष से बाहर आने की जरूरत

लद्दाख विवाद अभी खत्म नहीं हुआ है लेकिन इस दिशा में एक अच्छा कदम जरूर बढ़ा है. चीन के नए प्रस्ताव में सुधार को अगस्त 29-30 की रात को पैगांग त्सो में भारतीय सेना के द्वारा दिखाए गए साहस के मद्देनज़र देखा जा सकता है. दोनों पक्षों को इस संघर्ष से अब बाहर निकलने की आवश्यकता है.

share & View comments