scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होम50 शब्दों में मतभारत-अमेरिका-वुहान बैट वायरस स्टडी के पीछे का रहस्य दिखाता है कि हाई रिस्क वाली रिसर्च पर नज़र रखने की जरूरत है

भारत-अमेरिका-वुहान बैट वायरस स्टडी के पीछे का रहस्य दिखाता है कि हाई रिस्क वाली रिसर्च पर नज़र रखने की जरूरत है

दिप्रिंट का 50 शब्दों में सबसे तेज़ नज़रिया.

Text Size:

नागालैंड में बैट वायरस के बारे में भारत-अमेरिका-वुहान अध्ययन का रहस्य टेक्नोक्रेट और सरकारों द्वारा पारदर्शिता पर अपारदर्शिता चुनने का एक और उदाहरण है. लेकिन कोविड और इसकी उत्पत्ति की खोज दिखाती है कि उच्च जोखिम अनुसंधान पर नज़र रखने की ज़रूरत है. हमें विज्ञान और वैज्ञानिकों पर भरोसा करना होगा. लेकिन उन्हें भी लोगों पर भरोसा चाहिए.


यह भी पढ़ेंः महिलाएं उच्च शिक्षा में जेंडर गैप पाट रही हैं, अब अगला लक्ष्य उनका ज्यूडीशियरी और इंजीनियरिंग में आना


 

share & View comments