scorecardresearch
Tuesday, 28 January, 2025
होम50 शब्दों में मतज्यादातर CMs महीनों नज़र नहीं आते लेकिन स्टालिन साइकिल चलाते और लोगों से बात करते दिख जाते हैं 

ज्यादातर CMs महीनों नज़र नहीं आते लेकिन स्टालिन साइकिल चलाते और लोगों से बात करते दिख जाते हैं 

दिप्रिंट का 50 शब्दों में सबसे तेज़ नज़रिया.

Text Size:

ये देखना अच्छा और नया है कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (68) साइकिल चलाते हैं और चेन्नई की सड़कों पर रूककर लोगों से बात भी करते हैं. उनके कई समकक्ष या तो ड्राइव या लोगों के ऊपर से उड़ाने भरते हुए निकल जाते हैं. कई तो महीनों और हफ्तों तक नज़र भी नहीं आते. पहली बार सीएम बने स्टालिन का स्टाइल एकदम सही है.

 

 

 

 

share & View comments