मोदी सरकार की सभी को एलपीजी सब्सिडी की घोषणा 2015 के सब्सिडी छोड़ने के अभियान के खिलाफ है. यह एक खराब मिसाल पेश करता है कि जिन्हें जरूरत नहीं उन्हें भी ये दिया जा रहा है. ‘हम करें तो राखी गिफ्ट, कोई और करें तो रेवड़ी’ वाले इस दृष्टिकोण को उचित ठहराना कठिन है.
होम50 शब्दों में मतLPG सब्सिडी से मोदी सरकार खराब मिसाल पेश कर रही है, उनको मदद दे रही है जिन्हें जरूरत नहीं
