scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होम50 शब्दों में मतमोदी सरकार का WHO ट्रेडिशनल मेडिसिन सेंटर, आयुष वीजा का वादा. इसके लिए साइंस की जरूरत है

मोदी सरकार का WHO ट्रेडिशनल मेडिसिन सेंटर, आयुष वीजा का वादा. इसके लिए साइंस की जरूरत है

दिप्रिंट का 50 शब्दों में सबसे तेज़ नज़रिया.

Text Size:

ट्रेडिशनल मेडिसिन के लिए WHO सेंटर स्थापित करने और आयुष वीजा की पेशकश करने के लिए मोदी सरकार ने कदम उठाया है. ट्रेडिशनल मेडिसिन की मिलीजुली, विवादास्पद ख्याति है और भारत में काफी नियामक निरीक्षण की कमी है. इसकी रूपरेखा की उन्नति और वैश्वीकरण करना तभी काम कर सकता है जब यह साइंस पर आधारित हो और इसमें एक जैसे मापदंड हों.

पुतिन की मारियुपोल जीत जाने की घोषणा हार को स्वीकार करना है. परिणाम वही रहता है

मारियुपोल में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की जीत की घोषणा हार को स्वीकार करना है. पुतिन ने सैनिकों को मारियुपोल के अज़ोवस्टल स्टीलवर्क्स में फंसे रक्षकों को बाहर निकालने का आदेश दिया है जिन्होंने आत्मसमर्पण करने की समय सीमा का उल्लंघन किया था. यह सैनिकों को रूस के रुके हुए हमलों से बचाता है – खराब उपकरण, संचालन और रणकौशल के परिणाम को बदलने के लिए काफी नहीं है.

share & View comments