scorecardresearch
शुक्रवार, 9 मई, 2025
होम50 शब्दों में मतभीड़ का पुलिस परिसर को लूटना मणिपुर के लगातार संकट पर एक धब्बा है, राज्य, केंद्र को जवाब देना होगा

भीड़ का पुलिस परिसर को लूटना मणिपुर के लगातार संकट पर एक धब्बा है, राज्य, केंद्र को जवाब देना होगा

दिप्रिंट का 50 शब्दों में सबसे तेज़ नज़रिया.

Text Size:

मणिपुर की कानून-व्यवस्था पर एक और कलंक लगाते हुए, भीड़ ने एके-47 चुराने के लिए पुलिस परिसर में धावा बोल दिया. यह संवैधानिक मशीनरी के निरंतर टूटने की याद दिलाता है. राज्य सरकार और केंद्र महीनों तक जवाबदेही से बचते रहे हैं. मणिपुर लगातार जल रहा है. उन्हें लगातार हिंसा को लेकर जवाब देना होगा.

 

 

share & View comments