डीएमके की तमिलनाडु में जीत कोई आश्चर्य नहीं है. आखिरकार जयललिता के बिना इडाप्पडी पलानीस्वामी (EPS) और ओ पन्नीरसेलवम (OPS) के बदरंग, गड्ड-मड्ड प्रशासन के बाद एआईएडीएमके के लिए जीतना संभव नहीं था. लेकिन स्टालिन की असल परीक्षा राजकोषीय घाटे को ठीक करने और भारत के सबसे विकसित राज्यों में से एक को फ्री उपहार बांटने से मुक्त करने की है.