गर्भ का चिकित्सकीय समापन (संशोधन) विधेयक जो कि खास मामलों में 20 हफ्ते से ज्यादा के गर्भ को समाप्त करने का अधिकार देता है, प्रगतिशील और विवेकपूर्ण है. यह महिलाओं को चुनने का अधिकार देने के साथ साथ अपने शरीर पर उनके अधिकार को महत्त्व देने वाला है. यह इसके पहले के पुरातनवादी विचारधारा को छोड़ने जैसा है. यह प्रशंसनीय है खासकर तब जब यह आमतौर पर संकीर्ण विचारधारा वाली बीजेपी सरकार की तरफ से आ रहा हो.
होम50 शब्दों में मतगर्भपात से संबंधित संशोधन विधेयक महिलाओं को उनके शरीर पर फिर से अधिकार देने वाला है
गर्भपात से संबंधित संशोधन विधेयक महिलाओं को उनके शरीर पर फिर से अधिकार देने वाला है
दिप्रिंट का 50 शब्दों में सबसे तेज़ नज़रिया.
 
                                    
	Text Size:
 	
					 
 
    share & View comments

