1958 में आफस्पा बना, इस डर से कि पूर्वोत्तर के उग्रवादी भारत को जला कर रख देंगे. वैसा उग्रवाद अब लगभग खत्म हो चुका है लेकिन असम, नागालैंड और मणिपुर में अभी भी आफस्पा राज कायम है. पंजाब ने 1997 में, त्रिपुरा, मेघालय, मिजोरम ने 2014 से इसे हटा दिया, उनका अनुभव दिखाता है कि उग्रवाद से प्रभावित समाज आफस्पा खत्म होने के बाद बेहतर हुए हैं. आफस्पा हटाने के बाद ही पूर्वोत्तर में बड़ी मेहनत से पाई गई शांति बनी रहेगी.