scorecardresearch
Thursday, 28 March, 2024
होम50 शब्दों में मतगुजरात में पुरानी पेंशन योजना को वापस लाने का केजरीवाल का वादा प्रतिगामी, सबसे खराब लोकलुभावनवाद

गुजरात में पुरानी पेंशन योजना को वापस लाने का केजरीवाल का वादा प्रतिगामी, सबसे खराब लोकलुभावनवाद

दिप्रिंट का 50 शब्दों में महत्वपूर्ण मामलों पर मत.

Text Size:

गुजरात में पुरानी पेंशन योजना को लागू करने का अरविंद केजरीवाल का वादा सबसे घटिया किस्म का लोकलुभावनवाद है, जिससे न तो जनता को फायदा होता है और न ही राज्य के वित्त को. नई पेंशन योजना सुधार करने वाली है, जो बाजार से जुड़े लाभों को दर्शाती है. ओपीएस आबादी के केवल एक छोटे से हिस्से को लाभान्वित करता है, बाकी लोगों को भारी कीमत चुकानी पड़ती है। यह प्रतिगामी है.

पीटी उषा का IOA अध्यक्ष बनना, प्रशासनिक भूमिकाओं में महिला एथलीटों की भागीदारी के लिए खेल निकायों को प्रेरित करना चाहिए

पीटी उषा का भारतीय ओलंपिक संघ की पहली महिला अध्यक्ष बनना जश्न मनाने की वजह है, लेकिन सवाल यह भी है कि महिला एथलीटों को दशकों तक यह ख्याति हासिल करने में इतना समय क्यों लगा? समय आ गया है कि अन्य खेल निकाय आईओए का अनुकरण करें और महिलाएं भी प्रशासक बनने के लिए आगे आएं.

share & View comments